WWE Raw, 19 अगस्त 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ल्यूक गैलोज़
ब्रॉन स्ट्रोमैन और ल्यूक गैलोज़

#2 अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन और द रिवाइवल

रैंडी ऑर्टन और द रिवाइवल ने पिछले कुछ समय में एक टीम का निर्माण कर लिया है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में तीनों ने न्यू डे के खिलाफ मैच लड़ा था और आज भी हमें वह साथ दिखाई दिए।

रैंडी ऑर्टन ने रिवाइवल और न्यू डे के बीच चल रहे टैग टीम मैच में इंटरफेरेंस की। इसके बाद हील टीम ने पूरे न्यू डे पर जबरदस्त अटैक किया। यह शो के सबसे अच्छे सैगमेंट में से एक रहा और फैंस को भी यह जरूर पसंद आया होगा।

#2 बुरी बात: रोमन रेंस को स्टोरीलाइन से भटकाना

WWE ने रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस और डॉल्फ ज़िगलर का मैच बुक किया था। मैच काफी ज्यादा शानदार रहा था जिसमें द बिग डॉग को जीत मिली थी। रोमन रेंस की मिस्ट्री अटैकर वाली स्टोरीलाइन बढ़िया तरह से चल रही थी।

आज WWE ने इस मैच बुक करके फैंस के रोचक स्टोरीलाइन से ध्यान भटका दिया। हमें कल डेनियल ब्रयान द बिग डॉग पर अटैक करने वाले सुपरस्टार का नाम बताने वाले हैं। रॉ में WWE ने एक सबसे बड़ी गलती की।

ये भी पढ़ें:- सैथ रॉलिंस बने डबल चैंपियन, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ जीती Raw टैग टीम चैंपियनशिप

Quick Links