WWE Raw, 19 अगस्त 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ल्यूक गैलोज़
ब्रॉन स्ट्रोमैन और ल्यूक गैलोज़

#3 अच्छी बात: किंग ऑफ द रिंग के मैच

आज रॉ में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के दो जबरदस्त मैच हुए थे। समोआ जो और सिजेरो के बीच रॉ का सबसे बढ़िया मैच हुआ था, मुकाबले में समोआ जो को जीत मिली थी। सेड्रिक एलेक्जेंडर vs सैमी जेन का भी एक शानदार मुकाबला हुआ था।

इस मैच के नतीजे ने फैंस को काफी ज्यादा चौंका दिया। दरअसल सैमी जेन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी ज्यादा बढ़िया थे और इस कारण से ही यह शो की अच्छी चीज़ों में से एक बन गया।

#3 बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन और एजे स्टाइल्स का मैच न होना

ब्रॉन स्ट्रोमैन और एजे स्टाइल्स के बीच मैच की घोषणा WWE ने रॉ के एपिसोड से कुछ समय पहले कर दी थी। यह मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिये खत्म हो गया था। सारे लोग द फिनॉमिनल वन और मॉन्स्टर अमंग मैन के बीच एक मुकाबला देखना चाहते थे।

WWE ने इस मैच को मेन इवेंट प्लान करने की वजह से इस प्रकार से बुक किया था। बहुत से फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच न होने की निराशा जताई थी।

ये भी पढ़ें:- रेसलिंग की दुनिया का एक ऐसा सुपरस्टार जिसने रिकॉर्ड 27 बार WWE में चैंपियनशिप अपने नाम की

Quick Links