WWE Raw, 25 फरवरी 2019: शो की अच्छी-बुरी बातें

Enter caption

रॉ हर हफ्ते एक जैसा नहीं हो सकता और होना भी नहीं चाहिए क्योंकि उससे शो का मज़ा खत्म हो जाता है। इस हफ्ते शो में कई रैसलर्स ने वापसी की, कुछ गिरफ्तार हुए तो वहीँ कुछ लैजेंड्स को चोट मिली। ये देखने वाली बात है कि कंपनी अगर चाहे तो हमें कुछ ऐसे शो दे सकती है जिनके बारे में हम सिर्फ बात करते रह सकते हैं। इस हफ्ते का शो कुछ वैसा ही था, और इसमें ना सिर्फ एक्शन था, बल्कि ड्रामा भी और काफी सारी नई कहानियों की शुरुआत भी। एक तरफ जहां बतिस्ता और ट्रिपल एच एक दूसरे से लड़ेंगे और उसकी कहानी का हिस्सा रिक फ्लेयर भी होंगे तो वहीँ देखना होगा कि वापसी कर रहे रोमन रेंस आखिर एक सिंगल्स कॉम्पिटिशन का हिस्सा होंगे या फिर वो एक टैग टीम का हिस्सा बनकर लड़ेंगे।

संभावनाएं काफी सारी हैं, और उम्मीद उससे भी ज़्यादा लेकिन ये देखना होगा कि इस हफ्ते शो में क्या हुआ। आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार कंपनी ने क्या अच्छा और बुरा किया।

#1 अच्छा: रोमन रेंस ने ठीक होने की जानकारी दी

रोमन रेंस ने इस हफ्ते वापसी की और उन्होंने बताया कि वो अब ठीक हो रहे हैं जिसका सीधा मतलब है कि वो जल्द ही कहानियों का हिस्सा होंगे। वो इस हफ्ते भी डीन एम्ब्रोज़ वाली कहानी का हिस्सा बने, इसलिए ये देखना होगा कि क्या फास्टलेन में हमें कुछ देखने को मिलेगा। अगर इस सैगमेंट में किसी की आंखें नम ना हुई हों, ऐसा मुमकिन नहीं है।

#1 बुरा: शील्ड का साथ आना

रोमन रेंस की वापसी के बाद इस बात के कयास हैं कि बिग डॉग और सैथ रॉलिंस एक साथ आएंगे। जिसमें ल्यूनाटिक फ्रिंज भी उनके साथ होंगे और हमें कुछ अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा। एक शील्ड रीयूनियन एक अच्छा कदम लग सकता है, लेकिन वो है नहीं। कंपनी को इस तरह के रीयूनियन से बचना चाहिए क्योंकि दो बार पहले भी ये कोशिश बेकार रही थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छा: रिक फ्लेयर जन्मदिन समारोह

रिक फ्लेयर का जन्मदिन मनाने की घोषणा कुछ वक़्त पहले ही कर दी गई थी और उसकी वजह से ये उत्सुकता थी कि शो में कुछ धमाकेदार होगा। ऐसा हुआ भी क्योंकि जब ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन, स्टिंग, शॉन माइकल्स और कर्ट एंगल, रिकी स्टीमबोट के साथ थे और सभी रिक का इंतज़ार कर रहे थे उसी समय स्क्रीन पर बतिस्ता दिखे जिन्होंने हॉल ऑफ़ फेमर को उनके रूम से बाहर घसीटा और ट्रिपल एच को एक मैच के लिए चैलेंज किया। इस मैच की संभावना स्मैकडाउन 1000 वाले एपिसोड में बन गई थी, लेकिन जिस तरह से कंपनी ने इसे आगे बढ़ाया है उससे ये उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एक्शन बढ़ेगा।

#2 बुरा: स्मैकडाउन में इस एंगल को ना करना

इस तरह के एंगल को कंपनी ने स्मैकडाउन में करना चाहिए था क्योंकि इसकी शुरुआत वहीँ हुई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी हर एक मैच और कहानी को रॉ में ही ले आती है। रोंडा राउजी-बैकी लिंच हो या फिर ये कहानी दोनों ही रॉ में ज़्यादा हो रही हैं, जबकि दूसरी तरफ असुका अपने लिए एक चैलेंजर की तलाश कर रही हैं।

#3 अच्छा: रोंडा राउजी ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप नीचे रख दी

रोंडा राउजी वक़्त के साथ बेहतर हुई हैं, और सब ये उम्मीद कर रहे थे कि बैकी लिंच आकर रिक फ्लेयर के जन्मदिन की पार्टी को खराब करेंगी, लेकिन कंपनी ने फैंस को हैरान करते हुए एक अलग ही कहानी दिखाई। इसकी वजह से एक बात तो तय है कि हमें आने वाले समय में बैकी लिंच वापस कंपनी में दिख सकती हैं और साथ ही वो रैसलमेनिया मैच का भी हिस्सा बन जाएंगी जिसकी पहले से ही उम्मीद थी। वैसे रोंडा का टाइटल रिंग में छोड़ देना भी इस कहानी को बेहतर कर रहा है।

#3 बुरा: नई टीम्स चैंपियंस को हरा रही हैं

अब इसका फैसला तो आप लोग ही लें कि क्या कुछ अच्छा था या नहीं। एक समय पर रिवाइवल ने कंपनी छोड़नी चाही थी, तभी कंपनी ने उन्हें टैग टीम टाइटल दे दिए ताकि वो अपना इरादा बदल दें। इसके बाद वो लगातार अपने दो मैच हार गए हैं जो कि अच्छी बात नहीं है। इस हफ्ते रिवाइवल के विरोधी एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे ने एक अच्छा मैच लड़ा लेकिन चैंपियन को हराना कोई अच्छा कदम नहीं है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now