रॉ का यह एपिसोड ज्यादा खास नहीं था। WWE को रॉ पर ध्यान देना था क्योंकि यह सुपर शोडाउन के बाद की पहली रॉ थी। फैंस को सुपर शोडाउन की असफलता के बाद रॉ से बहुत उम्मीद थी। रॉ का एपिसोड बहुत ज्यादा खराब नहीं था लेकिन किसी भी पीपीवी के बाद के एपिसोड में जो बड़ी चीज़े होती है वो इस शो में नहीं थी।
रॉ को देखकर लग रहा था कि WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के लिए कुछ बड़ा सोच ही नहीं रहा और सिर्फ अपने साप्ताहिक एपिसोड की पूर्ति कर रहा है। WWE शायद स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स को बड़े पीपीवी के रूप में नहीं देख रहा है।
आज हम रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- AEW के सबसे बड़े सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के मैच को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
# अच्छी और बुरी बात: लेसी इवांस
लेसी इवांस के पास हर वह चीज़ है जो एक टॉप स्टार में होती है। उन्होंने डेब्यू के बाद कोई तो ऐसी बड़ी गलती की है जिसकी वजह से फैंस उन्हें टॉप स्टार नहीं मान रहे हैं। वह हर एपिसोड में बैकी लिंच की लोकप्रियता पर असर डाल रही हैं।
बैकी लिंच ने जब चैंपियन के रूप से रॉ पर एंट्री की थी, तब उन्हें फैंस की ओर से बहुत ज्यादा रिएक्शन मिलता था। फैंस को उनके पहले विरोधी के बारे में जाने में रुचि थी लेकिन लेसी इवांस और बैकी लिंच की फ़्यूड ने फैंस की रुचि को ही मिटा दिया।
मनी इन द बैंक में हार के बाद भी WWE मैनजमेंट ने उन्हें एक और मौका दिया। इसके बाद से ही फैंस को इन दोनों की स्टोरीलाइन में कोई भी इंटरेस्ट नहीं है। आज हुए सैगमेंट से भी उनकी फ़्यूड में कुछ खास असर नहीं हुआ।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#1 अच्छी बात: द रिवाइवल का फिर से चैंपियन बनना
विंस मैकमैहन ने अब शायद द रिवाइवल को टैग टीम डिवीज़न का फेस बनाने का बड़ा निर्णय ले लिया है। जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस किसी भी हाल में कंपनी की टॉप टैग टीम नहीं बन सकती थीं।
WWE का यह निर्णय काफी अच्छा साबित हुआ क्योंकि अब हमें रॉ पर उसोज़ और रिवाइवल की ऐतिहासिक फ़्यूड के चैंपियनशिप भी जुड़ते हुए दिखाई देगी।
#1 बुरी बात: विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की मौजूदा हालत
रॉ के एपिसोड के दौरान WWE ने आइकॉनिक्स और लोकल सुपरस्टार के बीच टैग टीम मैच बुक किया था जिसमें चैंपियंस का पलड़ा भारी रहा। WWE कई हफ़्तों से विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है।
WWE के पास असका-कायरी सेन, मैंडी रोज-सोन्या डेविल और नेटालिया-बैथ फीनिक्स जैसी अच्छी विमेंस टैग टीम मौजूद है। इसके बाद भी WWE आइकॉनिक्स के मैच छोटी टैग टीम से करवा रही है। शायद WWE ने इस मैच को सिर्फ समय निकालने के लिए बुक किया था।
ये भी पढ़ें:- कोडी रोड्स ने WWE और विंस मैकमैहन की तारीफ की
#2 अच्छी बात: फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट
रैसलमेनिया के बाद से ही WWE ब्रे वायट के नए कैरेक्टर वाले सैगमेंट दिखा रही है। WWE का यह सैगमेंट सारे लोगों को बहुत पसंद आता है। आज के एपिसोड में वायट के खरगोश पर बड़ी मुश्किल आ गयी थी।
इस मुश्किल को ब्रे वायट ने पूरी तरह से मिटा दिया। इसके बाद उन्होंने फायरफ्लाई फन हाउस के रहस्यमय राज़ के बारे में बताया। WWE हर हफ़्ते उनके सैगमेंट को और भी अच्छा बनाने की कोशिश कर रही हैं।
#2 बुरी बात: लार्स सुलिवन की बुकिंग
WWE ने रॉ के एपिसोड में लार्स सुलिवन और लूचा हाउस पार्टी के बीच सुपर शोडाउन का रीमैच बुक किया था। यह एक एलिमिनेशन मैच था जिसमें लार्स की बड़ी आसानी से जीत हुई। मैच के बाद भी उन्होंने लूचा हाउस पार्टी कर अटैक किया।
अगर WWE लार्स को टॉप स्टार बनाना चाहती है तो उन्हें बड़े सुपरस्टार्स के साथ फ़्यूड मे डालना चाहिए। WWE के पास उन्हें US टाइटल की फ़्यूड में डालने का अच्छा मौका था। फैंस को भी लार्स का यह मैच बिल्कुल पसंद नहीं आया होगा।
ये भी पढ़ें:- 2 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर से बदला ले सकते हैं
#3 अच्छी बात: यूनाइटेड स्टैट्स चैंपियनशिप की फ़्यूड
WWE ने रॉ के एपिसोड में मिज़ टीवी का सैगमेंट बुक किया था। इसके बाद कई सुपरस्टार्स ने सैगमेंट में इंटरफेयर करके US टाइटल को जीतने की दावेदारी पेश की। WWE ने बाद में फेस बनाम हील टीम के बीच 3 मैन टैग टीम मैच बुक किया।
रॉ के पूरे शो में यह मैच सबसे अच्छा साबित हुआ। WWE ने साफ बता दिया है कि अब US टाइटल के लिए कई सारे सुपरस्टार्स समोआ जो को चैलेंज करने वाले हैं। WWE का यह निर्णय काफी अच्छा रहा।
#3 बुरी बात: 24/7 टाइटल का एलिवेटर वाला सैगमेंट
WWE ने रॉ के एपिसोड से पहले हर बार 24/7 चैंपियनशिप के लिए काफी अच्छे सैगमेंट बुक किये थे, लेकिन आज उन्होंने फैंस को काफी निराश किया। WWE ने पूरे शो में सिर्फ एलिवेटर की वीडियो को ही दिखाया।
फैंस आर-ट्रुथ को देखने के लिए काफी रुचि रखते है लेकिन आज जो हुआ वह निराशाजनक था। WWE को आने वाले समय मे 24/7 बेल्ट के लिए अच्छे सैगमेंट बुक करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो फिन बैलर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं