#2 अच्छा: डीमन का वापस आना
इस हफ्ते जब फिन बैलर अपने डीमन पर्सोना में आए तो फैंस उत्साहित हो गए क्योंकि उन्होंने आजतक कभी भी अपना मैच उस लुक में नहीं हारा है। कंपनी ने हमें इस बात की जानकारी दी कि फिन इस हफ्ते किस लुक में लड़ेंगे, और इसकी वजह से एक बात तो तय है कि वो काफी धमाल मचाएंगे। वो अगले इंटरकांटिनेंटल चैंपियन होंगे इसमें कोई शक नहीं है।
#2 बुरा: ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग
ब्रॉन स्ट्रोमैन एक समय तक ज़बरदस्त रैसलर माने जाते थे, लेकिन इस हफ्ते और हाल के वक़्त में उनका काम इतना बुरा बना दिया गया है कि ये समझ नहीं आता ऐसा क्यों किया गया है। आखिरकार क्या सोचकर कंपनी ने उन्हें इस तरह की बेकार सी कहानी का हिस्सा बनाया। खासकर तब जब कि वो पिछले साल निकोलस के साथ थे और इस साल रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर वाली कहानी का हिस्सा बन सकते थे।
Published 02 Apr 2019, 13:41 IST