इस हफ्ते राॅ का शो उतना भी बुरा नहीं था लेकिन साथ ही यह भी कहा जा सकता है कि इस हफ्ते राॅ के शो में कई कमियां देखने को मिली। डब्लू डब्लू ई(WWE) ने एक बार फिर इस मुश्किल की घड़ी में एक अच्छा शो देने की कोशिश की। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इस हफ्ते राॅ के दौरान हुए कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं। यह भी पढ़े: 16 बार के पूर्व चैंपियन ने दिग्गज शॉन माइकल्स को लेकर बड़ी बात बोली #1 अच्छी बात: ड्रू मैकइंटायर vs सैथ राॅलिंसThe #MondayNightMessiah has his sight set on the #WWE Championship! #WWERaw #RAW #MITB pic.twitter.com/7bl8NkmzWl— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) April 14, 2020इस हफ्ते राॅ में ड्रू मैकइंटायर ने एंड्राडे के खिलाफ मैच लड़ा। आपको बता दें इस मैच के खत्म होने के बाद सैथ राॅलिंस ने आकर ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर दिया। ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस WWE चैंपियनशिप के अगले दावेदार हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स का मनी इन द बैंक पीपीवी में मुकाबला हो सकता है। वैसे भी रॉ रोस्टर में वर्तमान में कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो कि सही मायनों में WWE चैंपियनशिप मैच का हकदार हो। WWE को इस कठिन समय में सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर जैसे फ्यूड की सख्त जरुरत थी। अब देखना यह है कि क्या सैथ रॉलिंस, मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बन पाते है या नहीं।#1 बुरी बात: मनी इन द बैंक क्वालीफाइंग मैच में टॉप सुपरस्टार्स का न होना“This year, I'll be the one cashing in the contract!”~Rey Mysterio #WWE #RAW #WWERaw pic.twitter.com/qV6Y2RTYmp— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) April 14, 2020मनी इन द बैंक क्वालीफाइंग मैच में रॉ की तरफ से MVP, अपोलो क्रूज, ऑस्टिन थ्योरी, बडी मर्फी, रे मिस्टीरियो, एलिस्टर ब्लैक शामिल हैं और देखा जाए तो रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक ही दो ऐसे सुपरस्टार हैं जो रॉ की तरफ से मनी इन द बैंक जीतने के सबसे बड़े दावेदार लग रहे हैं। इस साल मनी इन द बैंक क्वालीफाइंग मैच में बड़े सुपरस्टार्स की कमी साफ खल रही है और ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE इस साल मनी इन द बैंक पीपीवी को गंभीरता से नहीं ले रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं