डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ का एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। यह शो मैनचेस्टर, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था। आपको बता दें कि यह पूरा शो पहले से ही शूट लिया गया था, कहा जाए तो यह एपिसोड लाइव नहीं था और इस वजह से शो के कुछ नतीजे पहले से ही लीक हो गए थे।
रॉ के एपिसोड में अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। कई सारे NXT और NXT UK सुपरस्टार्स हमें शो के दौरान दिखाई दिए। रॉ के एपिसोड में अच्छी चीज़ों के अलावा बहुत-सी बुरी चीज़ें भी देखने को मिली।
इसलिए आइए नजर डालते हैं रॉ के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
#1 अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन का फेस टर्न
बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान OC ने रिकोशे और कारिलो का मजाक उड़ाया था। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने वहां OC को एक टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया था। मेन इवेंट में यह मुकाबला देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: AEW में जॉन मोक्सली की धमाकेदार जीत और जैरिको के मैच के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई
लग रहा था कि ऑर्टन बाद में रिकोशे और कारिलो को धोखा देंगे लेकिन अंत में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हील बनने के बाद ऑर्टन फैंस को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रहे थे अब वह बतौर फेस बढ़िया काम कर सकते हैं।
#1 बुरी बात: रुसेव-लाना-लैश्ले का सैगमेंट
WWE ने इस स्टोरीलाइन को काफी आगे तक खींच लिया है। कंपनी जरूर शो को थोड़ा अलग तरह से दिखना चाहती है लेकिन अब हर एक फैन को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।
WWE का लैश्ले को उपयोग करने का तरीका खराब रहा है। वह हमेशा से ही द बीस्ट के साथ एक मैच चाहते आ रहे हैं लेकिन उन्हें उसके बजाय इस प्रकार से बेतुकी स्टोरीलाइन में डाला जा रहा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 अच्छी बात: सैथ रॉलिंस और वॉल्टर का आमना-सामना
सर्वाइवर सीरीज की वजह से फैंस को एक फायदा तो जरूर हुआ है क्योंकि हमें कई सारे ड्रीम मैच देखने को मिले हैं। डेनियल ब्रायन और सैथ रॉलिंस का एडम कोल से मैच, अब वॉल्टर और सैथ रॉलिंस का मुकाबला किसी ने भी नहीं सोचा होगा।
सैथ रॉलिंस ने UK के सबसे अच्छे रेसलर को बुलाया था और इसके जवाब में वॉल्टर ने एंट्री की थी। हर एक फैन इस मैच को बिल्कुल भी नहीं मिस करना चाहता होगा। WWE का इस मैच को बुक करने का निर्णय शो की अच्छी बातों में से एक बन गया।
#2 बुरी बात: बाद में हुआ 8 मैन टैग टीम मैच
WWE ने एक अच्छे मैच को पूरी तरह से तबाह कर दिया। सैथ रॉलिंस औए वॉल्टर एक क्लासिक मैच दे सकते थे लेकिन बीच में इम्पीरियम की इंटरफेरेंस हुई और इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स और केविन ओवेंस वहां आए।
यह मैच ठीक था लेकिन WWE के मैच को बदलने के निर्णय ने हर एक फैन को निराश किया होगा। WWE के पास समय इस मैच को बुक करने के लिए कई और आइडिया हो सकते थे।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब Raw और SmackDown के पास कोई वर्ल्ड चैंपियन नहीं था
#3 अच्छी बात: इस केज में क्या है?
एरिक रोवन को एक बड़ा पुश मिलने वाला है। दरअसल, पिछले कुछ समय से लग रहा था कि हमें रोवन का बड़ा पुश देखने को मिलेगा और आज से इसकी शुरुआत हुई। WWE रॉ में भी एक मॉन्स्टर को लाना चाहता है।
खास बात तो यह रही कि वह अपने मैच के दौरान एक छोटा पिंजरा लाए थे। यह पिंजरा ढका हुआ था और इस वजह से अंदर की चीज़ दिखाई नहीं दे रही थी। WWE जरूर आने वाले समय में कुछ खास करने वाला है।
#3 बुरी बात: एलिस्टर ब्लैक अभी भी एक डार्क कमरे में हैं
WWE ने एलिस्टर ब्लैक के कैरेक्टर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। शुरुआत में लग रहा था कि कंपनी उन्हें एक टॉप स्टार बनाने वाली है लेकिन ब्लैक को बुक करने का तरीका निराशाजनक रहा है।
WWE को उनसे जुड़ी कुछ बड़ी और खास चीज़े प्लान करनी होगी। वह अभी भी एक डार्क रूम में बैठे हुए है और अपने प्रतिद्वंदी का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर यह एक या दो बार होता तो सही रहता लेकिन यह चीज़ महीनों से चले आ रही है।
ये भी पढ़ें: 10 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने अपने से छोटे और हल्के रेसलर्स को बुरी तरह से पीटा