5 मौके जब Raw और SmackDown के पास कोई वर्ल्ड चैंपियन नहीं था

जॉन सीना
जॉन सीना

प्रो-रेसलिंग में चैंपियनशिप का काफी महत्व है। हर एक रेसलर अपने करियर में एक न एक बार चैंपियन जरूर बनना चाहता है। डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है और यहां कई सारी चैंपियनशिप मौजूद हैं। कंपनी के पास अभी दो बड़े वर्ल्ड टाइटल्स मौजूद हैं।

Ad

हाल ही में दोनों बेल्ट्स एक ही ब्रांड पर आ गयी थी जब ब्रॉक लैसनर बतौर WWE चैंपियन स्मैकडाउन का हिस्सा थे, वहीं 'द फीन्ड' ब्रे वायट ने स्मैकडाउन सुपरस्टार होते हुए भी रॉ के मेन टाइटल को जीत लिया था। इस दौरान रॉ के पास कोई भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं था लेकिन बाद में द बीस्ट रेड ब्रांड में चले गए।

ये भी पढ़ें: AEW में जॉन मोक्सली की धमाकेदार जीत और जैरिको के मैच के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई

WWE के इतिहास में ऐसे कई मौके आये हैं जब किसी एक ब्रांड के पास कोई भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं था। आइए नजर डालते हैं 5 मौकों पर, जब रॉ या स्मैकडाउन के पास एक समय पर कोई भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं था।


#5 WWE ड्राफ्ट 2016

youtube-cover
Ad

2016 के ड्राफ्ट के पहले कंपनी में सिर्फ एक टॉप टाइटल मौजूद था और वह WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप थी। ड्राफ्ट के दौरान रॉ ने सैथ रॉलिंस को चुना था और वह चैंपियन नहीं थे।

इसके बाद स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने मौके का फायदा उठाते हुए उस समय के वर्ल्ड चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) को अपने शो में ड्राफ्ट कर दिया था।

इस वजह से रॉ के पास एक समय में कोई बड़ा चैंपियन और चैंपियनशिप नहीं थी। बाद में स्टैफनी मैकमैहन और मिक फोली ने यूनिवर्सल टाइटल को प्रस्तुत किया और हमें फिन बैलर के रूप में पहला यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिला था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 2002 में स्मैकडाउन में नहीं था कोई चैंपियन

youtube-cover
Ad

हल्क होगन उस समय अनडिस्प्यूटेड चैंपियन थे और वह दोनों ही ब्रांड पर नजर आते थे। बाद में ब्रॉक लैसनर ने टाइटल को जीत लिया और इस दौरान रॉ के ट्रिपल एच टाइटल के लिए नम्बर वन कंटेंडर बन गए।

बाद में स्टैफनी मैकमैहन ने एरिक बिशफ को बताया कि उन्होंने द बीस्ट को अपने ब्रांड स्मैकडाउन के लिए साइन कर लिया है और अब वह रॉ में नहीं नजर आएंगे। इस वजह से रॉ के पास एक समय में कोई वर्ल्ड चैंपियन नहीं था।

बाद में रेड ब्रांड के एक एपिसोड में उस समय के नम्बर वन कंटेंडर ट्रिपल एच को एरिक बिशफ ने नई चैंपियनशिप दी और इसके साथ ही र को अपनी अलग वर्ल्ड चैंपियनशिप मिल गयी।

ये भी पढ़ें:- AEW Full Gear रिज़ल्ट्स, लहूलुहान होकर जॉन मोक्सली ने जीता ड्रीम मैच, कोडी रोड्स पर किया दोस्त ने हमला

#3 रेसलमेनिया 21 के बाद स्मैकडाउन के पास नहीं था चैंपियन

youtube-cover
Ad

रेसलमेनिया 21 के बाद WWE में सुपरस्टार शेक-अप हुआ था। इस दौरान जॉन सीना स्मैकडाउन का हिस्सा थे और उन्होंने रेसलमेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। रॉ की बात की जाए तो बतिस्ता ने भी रेसलमेनिया 21 में वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया था।

लग रहा था कि दोनों सुपरस्टार्स अपने-अपने में ही रहने वाले हैं लेकिन विंस मैकमैहन ने बड़ा बदलाव करते हुए WWE चैंपियन जॉन सीना को स्मैकडाउन से रॉ में भेज दिया। इस वजह से स्मैकडाउन के पास कोई भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं था।

बतिस्ता और जॉन सीना दोनों की रॉ में दिखाई दे रहे थे और स्मैकडाउन को इस वजह से एक नया चैंपियन चाहिए थे। उस समय के जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग ने स्मैकडाउन के लिए नई चैंपियनशिप प्रस्तुत की लेकिन बाद में पता चला कि बतिस्ता को स्मैकडाउन में अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ ड्राफ्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें:- कारण क्यों SmackDown में रोमन रेंस की चौंकाने वाली हार हुई

#2 2008 में रॉ में नहीं था कोई चैंपियन

youtube-cover
Ad

2008 के ड्राफ्ट के दौरान रॉ के वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया। इस समय ब्लू ब्रांड के पास पहले ही एज के रूप में चैंपियन मौजूद था। ड्राफ्ट के बाद हमें नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी देखने को मिला।

इस इवेंट में स्मैकडाउन के दोनों चैंपियंस ने अपनी टाइटल को रॉ सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड किया लेकिन वह चैंपियनशिप का बचाव करने में सफल रहे। रॉ के अगले एपिसोड में बतिस्ता ने ट्रिपल एच को धोखा देते हुए सीएम पंक से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराया ।

इसके चलते द गेम की हार हुई और हमें रॉ में फिर टॉप टाइटल देखने को मिला। ट्रिपल एच इसके बाद से स्मैकडाउन का ही हिस्सा रहे।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown की अच्छी-बुरी बातें: NXT सुपरस्टार्स का फिर अटैक, रोमन रेंस का उड़ाया गया मजाक

#1 2009 का ड्राफ्ट

बड़ा मैच
बड़ा मैच

2009 के ड्राफ्ट के दौरान ट्रिपल एच स्मैकडाउन के टॉप चैंपियन थे और उन्हें फिर रॉ के भेज दिया गया। इस वजह से WWE चैंपियनशिप भी उनके साथ रॉ में आ गयी जहां जॉन सीना के रूप में ब्रांड के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन था।

Ad

2 हफ़्तों बाद ट्रिपल एच रॉ के रैंडी ऑर्टन के खिलाफ टाइटल मैच में WWE चैंपियनशिप को हार गए। इसके साथ ही ऑर्टन ने बेल्ट को रॉ पर ही मौजूद रखा। इस दौरान सीना को बतौर रॉ सुपरस्टार्स, अपनी हैवीवेट चैंपियनशिप को स्मैकडाउन के एज के सामने डिफेंड करनी पड़ी।

इस मैच में लग रहा था कि सीना को जीत मिलेगी लेकिन बिग शो की इंटरफेरेंस होने के वजह से एज को जीत मिली। इसके साथ ही WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एज के साथ ब्लू ब्रांड में आ गयी। खास बात तो यह है कि स्मैकडाउन के पास इस अंतराल में कोई भी बड़ी चैंपियनशिप नहीं थी।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन पर जबरदस्त हमला किया

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications