WWE SmackDown की अच्छी-बुरी बातें: NXT सुपरस्टार्स का फिर अटैक, रोमन रेंस का उड़ाया गया मजाक

बैरन कॉर्बिन ने रोमन का मजाक उड़ाया
बैरन कॉर्बिन ने रोमन का मजाक उड़ाया

स्मैकडाउन का एपिसोड इंग्लैंड में हुआ था, ये शो फैंस की उम्मीदों के मुताबिक ज्यादा खास नहीं रहा। एक बार फिर से NXT सुपरस्टार्स का अटैक स्मैकडाउन सुपरस्टार्स पर देखने को मिला।

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई सारे अच्छे फैसले लिए और कई चीज़ों ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। शो के दौरान कंपनी द्वारा कई सारी गलतियां हुई और कुछ बहुत शानदार सैगमेंट देखने को मिले।

खैर, आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर।


#1 अच्छी बात: NXT का अटैक जारी रहा

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में NXT सुपरस्टार्स द्वारा इन्वेजन देखने को मिला था। इसके बाद रॉ में भी NXT सुपरस्टार्स दिखाई दिए थे। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लग नहीं रहा था कि NXT सुपरस्टार्स आएंगे।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन पर जबरदस्त हमला किया

इसके बावजूद भी हमें फिर NXT सुपरस्टार्स शायना बैज़लर और एम्पीरियम की ओर से इन्वेजन देखने को मिला। इसने शो को काफी ज्यादा खास बनाया और इस वजह से यह सैगमेंट्स शो की अच्छी बातों में से एक बन गए।


#1 बुरी बात: बैरन कॉर्बिन ने कुत्ते की तरह भौंककर उड़ाया रोमन का मजाक

स्मैकडाउन के एपिसोड की शुरुआत बैरन कॉर्बिन ने की, जहां हमें उनका प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। उनका प्रोमो बढ़िया था लेकिन जब उन्होंने भौंकने वाली चीज़ की, तो वह अजीब था।

किसी भी फैन को यह सैगमेंट पसंद नहीं आया होगा, खासकर जब बैरन कॉर्बिन ने कुत्ते की तरह भौंककर 'द बिग डॉग' का मजाक उड़ाया। यह सैगमेंट थोड़ा अटपटा था और इस वजह से इसे शो की बुरी बातों में से एक कहा जाएगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: डेनियल ब्रायन vs द फीन्ड

WWE ने स्मैकडाउन में एक बड़े टाइटल मैच को टीज़ कर दिया है। स्मैकडाउन के एपिसोड में बैकस्टेज जब सैमी जेन और डेनियल ब्रायन आपस में बात कर रहे थे, उस दौरान फीन्ड ने वहां आकर पूर्व WWE चैंपियन पर अटैक किया।

WWE ने सर्वाइवर सीरीज के लिए एक बड़े मैच का संकेत दिया है। WWE का इस मुकाबले को बुक करने का निर्णय बढ़िया है। आज ब्रायन और वायट का सैगमेंट शो की अच्छी बातों में से एक बन गया।


#2 बुरी बात: टायसन फ्यूरी

टायसन फ्यूरी को बॉक्सिंग से कुछ अलग करते हुए देखकर काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है लेकिन हर एक WWE सुपरस्टार को पहले सारी चीज़ें सीखनी पड़ती है। इस वजह से रेसलर्स को NXT में भेजा जाता है, जहां पर हर प्रकार की चीज़ें सीख पाए।

टायसन सीधा मेन रोस्टर पर आए हैं, आज उनका सैगमेंट देखकर साफ पता चल रहा था कि उन्होंने सही तरह से अपना काम पूरा नहीं किया। एक्टिंग से लेकर उनका वह पंच, सबकुछ नकली दिखाई दे रहा था। इस वजह से इसे बुरी बातों में डाला गया।

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

Quick Links