स्मैकडाउन का एपिसोड इंग्लैंड में हुआ था, ये शो फैंस की उम्मीदों के मुताबिक ज्यादा खास नहीं रहा। एक बार फिर से NXT सुपरस्टार्स का अटैक स्मैकडाउन सुपरस्टार्स पर देखने को मिला।डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई सारे अच्छे फैसले लिए और कई चीज़ों ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। शो के दौरान कंपनी द्वारा कई सारी गलतियां हुई और कुछ बहुत शानदार सैगमेंट देखने को मिले।खैर, आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर।#1 अच्छी बात: NXT का अटैक जारी रहाTakeover continues... @QoSBaszler once again decimates the #SmackDown #WomensChampion @itsBayleyWWE! #SmackDown pic.twitter.com/SUJBkIuAjJ— WWE (@WWEIndia) November 9, 2019पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में NXT सुपरस्टार्स द्वारा इन्वेजन देखने को मिला था। इसके बाद रॉ में भी NXT सुपरस्टार्स दिखाई दिए थे। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लग नहीं रहा था कि NXT सुपरस्टार्स आएंगे।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन पर जबरदस्त हमला कियाइसके बावजूद भी हमें फिर NXT सुपरस्टार्स शायना बैज़लर और एम्पीरियम की ओर से इन्वेजन देखने को मिला। इसने शो को काफी ज्यादा खास बनाया और इस वजह से यह सैगमेंट्स शो की अच्छी बातों में से एक बन गए। #1 बुरी बात: बैरन कॉर्बिन ने कुत्ते की तरह भौंककर उड़ाया रोमन का मजाक#TheBigDog's bark isn't so impressive, huh?King @BaronCorbinWWE has PROOF. 🤨 #SmackDown pic.twitter.com/LkbhanLfBh— WWE Universe (@WWEUniverse) November 9, 2019स्मैकडाउन के एपिसोड की शुरुआत बैरन कॉर्बिन ने की, जहां हमें उनका प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। उनका प्रोमो बढ़िया था लेकिन जब उन्होंने भौंकने वाली चीज़ की, तो वह अजीब था।किसी भी फैन को यह सैगमेंट पसंद नहीं आया होगा, खासकर जब बैरन कॉर्बिन ने कुत्ते की तरह भौंककर 'द बिग डॉग' का मजाक उड़ाया। यह सैगमेंट थोड़ा अटपटा था और इस वजह से इसे शो की बुरी बातों में से एक कहा जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं