WWE Raw की अच्छी-बुरी बातें: बड़ा फेस टर्न, WWE में नजर आया मिस्ट्री केज

रिकोशे और रैंडी ऑर्टन
रिकोशे और रैंडी ऑर्टन

#2 अच्छी बात: सैथ रॉलिंस और वॉल्टर का आमना-सामना

सर्वाइवर सीरीज की वजह से फैंस को एक फायदा तो जरूर हुआ है क्योंकि हमें कई सारे ड्रीम मैच देखने को मिले हैं। डेनियल ब्रायन और सैथ रॉलिंस का एडम कोल से मैच, अब वॉल्टर और सैथ रॉलिंस का मुकाबला किसी ने भी नहीं सोचा होगा।

सैथ रॉलिंस ने UK के सबसे अच्छे रेसलर को बुलाया था और इसके जवाब में वॉल्टर ने एंट्री की थी। हर एक फैन इस मैच को बिल्कुल भी नहीं मिस करना चाहता होगा। WWE का इस मैच को बुक करने का निर्णय शो की अच्छी बातों में से एक बन गया।


#2 बुरी बात: बाद में हुआ 8 मैन टैग टीम मैच

WWE ने एक अच्छे मैच को पूरी तरह से तबाह कर दिया। सैथ रॉलिंस औए वॉल्टर एक क्लासिक मैच दे सकते थे लेकिन बीच में इम्पीरियम की इंटरफेरेंस हुई और इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स और केविन ओवेंस वहां आए।

यह मैच ठीक था लेकिन WWE के मैच को बदलने के निर्णय ने हर एक फैन को निराश किया होगा। WWE के पास समय इस मैच को बुक करने के लिए कई और आइडिया हो सकते थे।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब Raw और SmackDown के पास कोई वर्ल्ड चैंपियन नहीं था

Quick Links