इस हफ्ते का रॉ का एपिसोड शानदार रहा था। अगर आप पॉल हेमन की बुकिंग के फैन है तो आपको यह शो काफी ज्यादा पसंद आया होगा। कुछ लोगों को एपिसोड का अंत पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से उन्हें पूरा शो ही अच्छा नहीं लगा।रॉ के इस एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें थी और कुछ बुरी चीज़ें। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ जगह काफी अच्छा काम किया और कुछ मौकों पर वजह थोड़ा पीछे रह गए। अब बिना किसी देरी के आइए जानते हैं रॉ के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।#1 अच्छी बात: बॉबी लैश्ले की वापसीJoin WWE in congratulating @RusevBUL on becoming a U.S. citizen! https://t.co/PxBMDkccdf— WWE (@WWE) September 27, 2019बॉबी लैश्ले ने रॉ के एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी की। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि वह रॉ में वापसी करेंगे। उन्हें लाना के साथ बुक करना एक अच्छा निर्णय रहेगा। इससे लैश्ले को एक मैनेजर मिल जाएगा।ये भी पढ़ें:- लैसनर का अटैक, लैश्ले की रोमांटिक वापसी के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आईइसके अलावा इस स्टोरीलाइन से रुसेव को बहुत ज्यादा फायदा होगा। पिछले कुछ समय से वह WWE के एक्शन से दूर थे लेकिन अब वह हमें लगातार टीवी पर दिखाई देने वाले हैं। लैश्ले और रुसेव की दुश्मनी काफी ज्यादा बढ़िया चलने वाली है।#1 बुरी बात: 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन?Did Flair win a tournament in Rio De Janeiro Brazil recently? How did he go from 16 time to 17 time world champion?🤔@RicFlairNatrBoy @WWE @PatPattersonWWE @HeyHeyItsConrad @bruceprichard pic.twitter.com/bSFJWLfoNZ— Mindofalunatic (@Mindofalunatic1) October 1, 2019रॉ के एपिसोड में रिक फ्लेयर की एंट्रेंस के दौरान एक बड़ी गलती देखने को मिली। दरअसल रिक फ्लेयर 16 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं लेकिन एंट्रेंस स्क्रीन पर 17 टाइम चैंपियन दिखाया जा रहा था।यह एक बड़ी गलती थी। फैंस ने इस चीज़ को देख लिया और बाद में सोशल मीडिया पर कंपनी का खूब मजाक बना। यह एक बड़ी गलती थी और इस वजह से इसे शो की बुरी बातों में डाला गया है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं