इस हफ्ते का रॉ का एपिसोड शानदार रहा था। अगर आप पॉल हेमन की बुकिंग के फैन है तो आपको यह शो काफी ज्यादा पसंद आया होगा। कुछ लोगों को एपिसोड का अंत पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से उन्हें पूरा शो ही अच्छा नहीं लगा।
रॉ के इस एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें थी और कुछ बुरी चीज़ें। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ जगह काफी अच्छा काम किया और कुछ मौकों पर वजह थोड़ा पीछे रह गए। अब बिना किसी देरी के आइए जानते हैं रॉ के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
#1 अच्छी बात: बॉबी लैश्ले की वापसी
बॉबी लैश्ले ने रॉ के एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी की। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि वह रॉ में वापसी करेंगे। उन्हें लाना के साथ बुक करना एक अच्छा निर्णय रहेगा। इससे लैश्ले को एक मैनेजर मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- लैसनर का अटैक, लैश्ले की रोमांटिक वापसी के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई
इसके अलावा इस स्टोरीलाइन से रुसेव को बहुत ज्यादा फायदा होगा। पिछले कुछ समय से वह WWE के एक्शन से दूर थे लेकिन अब वह हमें लगातार टीवी पर दिखाई देने वाले हैं। लैश्ले और रुसेव की दुश्मनी काफी ज्यादा बढ़िया चलने वाली है।
#1 बुरी बात: 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन?
रॉ के एपिसोड में रिक फ्लेयर की एंट्रेंस के दौरान एक बड़ी गलती देखने को मिली। दरअसल रिक फ्लेयर 16 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं लेकिन एंट्रेंस स्क्रीन पर 17 टाइम चैंपियन दिखाया जा रहा था।
यह एक बड़ी गलती थी। फैंस ने इस चीज़ को देख लिया और बाद में सोशल मीडिया पर कंपनी का खूब मजाक बना। यह एक बड़ी गलती थी और इस वजह से इसे शो की बुरी बातों में डाला गया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर ने मिस्टीरियो और डोमिनिक की जबरदस्त धुनाई की
रे मिस्टीरियो ने रॉ की शुरुआत की। रिंग में आकर वह अपना प्रोमो कट कर रहे थे लेकिन इस दौरान द बीस्ट ने वहां एंट्री की। उन्होंने सबसे पहले रे को धराशाई किया और बाद में रिंगसाइड पर मौजूद डोमिनिक को रिंग में लाकर उनपर हमला किया।
इसके बाद लैसनर ने दोनों पर अटैक किया। बाद में मिस्टीरियो के बेटे को अस्पताल ले जाया गया। WWE ने यहां से एक नई स्टोरीलाइन की शुरुआत कर दी है और अभी से यह दुश्मनी रोचक बन चुकी है।
#2 बुरी बात: कमेंट्री टीम
रॉ के एपिसोड के दौरान चल रही कमेंट्री ज्यादा खास नहीं रही। WWE ने कमेंट्री टीम में बड़ा बदलाव किया था। कुछ दिनों पहले ही WWE ने घोषणा की थी कि हमें दोनों ब्रांड्स पर अलग-अलग टीम देखने को मिलेगी।
रॉ के लिए डियो मैडिन, विक जोसेफ और जैरी 'द किंग' लॉलर को नियुक्त किया गया था। डियो के अलावा किसी ने भी ज्यादा प्रभावित नहीं किया। WWE की कमेंट्री शो की बुरी बातों में से एक है।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के अंकल हॉस्पिटल में भर्ती, होगा लिवर ट्रांसप्लांट
#3 अच्छी बात: पायरो
WWE में हमें पहले पायरो देखने को मिलते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से WWE ने इस खास चीज़ को पूरी तरह से बंद कर दिया था। पायरो की वजह से सुपरस्टार्स की एंट्रेंस काफी ज्यादा खास लगती है।
रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ, एपिसोड में सुपरस्टार्स की एंट्री हर बार के मुकाबले बढ़िया रही थी। WWE ने पायरो को वापस बुलाकर काफी अच्छा काम किया है। बहुत सारे फैंस ने सोशल मीडिया पर WWE की इस वजह से खूब तारीफ की।
#3 बुरी बात: कोई टाइटल चेंज नहीं
WWE ने रॉ के एपिसोड के लिए 3 चैंपियनशिप मैच बुक किए थे। सैथ रॉलिंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारना तो नामुमकिन था। इसके अलावा हैवी मशीनरी और ज़िगलर-रूड के बीच टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच हुआ था।
इस मैच में भी हमें नए चैंपियन देखने को नहीं मिले। बाद में सेड्रिक एलेक्जेंडर और स्टाइल्स के बीच US चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। रॉ के बड़े एपिसोड में एक टाइटल चेंज तो जरूर होना चाहिए था।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण जिनके चलते सीएम पंक WWE में वापसी कर सकते हैं