SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ और इसे वायरस के दौरान ब्लू ब्रांड का सबसे अच्छा शो का जा सकता है। खैर, शो में बड़े स्टार्स की कमी नजर आयी। शो की शुरुआत काफी रोचक तरीके से हुई वहीं अंत में भी प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज मिला।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता है
WWE अपने अगले पीपीवी के लिए जबरदस्त हाइप तैयार कर रहा है। SmackDown का एपिसोड रोमांचक था। खैर, शो से कुछ यादगार चीज़ें जरूर निकली लेकिन कुछ खराब चीज़ें भी रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
1- अच्छी बात: SmackDown में सोन्या डेविल को मिल रहा पुश
सोन्या डेविल के मेन रोस्टर डेब्यू के बाद ही सबको लग रहा था कि वो एक मेन इवेंट सुपरस्टार है लेकिन उन्हें टैग टीम में डाला गया। खैर, सिंगल्स स्टार के रूप में आने के बाद उन्होंने अपने टैलेंट को दर्शाया।
WWE ने आखिर उन्हें पुश देने का निर्णय लिया और कई हद तक ये WWE का सही निर्णय है। सोन्या डेविल को WWE अब आसानी से हारने नहीं दे रहा है और जल्द ही वो टाइटल स्टोरीलाइन में आ सकती है।
1- बुरी बात: साशा बैंक्स और बेली को टैग टीम टाइटल्स मैच मिलना
SmackDown के एपिसोड में मोमेंट ऑफ ब्लिस के एपिसोड में न्यू डे गेस्ट थे लेकिन वहां साशा और बेली की दखल हुई। इसके बाद साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस को सिंगल्स मैच में हराया।
इस वजह से SmackDown के अगले एपिसोड के लिए दोनों टीमों के बीच मैच तय हो गया। इस समय कोई भी टीम हार नहीं झेल सकती और ऐसे में WWE का इस प्रकार के मैच को बुक करना चौंकाने वाली बात रही।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज जिनका कभी भी WWE में एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ