SmackDown के एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली लेकिन शो को उतना खास नहीं कहा जा सकता है। WWE ने SmackDown को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह सफल नहीं हुए। कुछ मजेदार सैगमेंट देखने को भी मिले।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली
इसके अलावा टाइटल चेंज भी हुआ। हर एक एपिसोड की तरह ही SmackDown के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें रही। WWE ने कुछ चीज़ों को बढ़िया तरह से बुक किया वहीं कुछ चीज़ों ने निराश किया। खैर, आइए Smackdown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करते हैं।
1- अच्छी बात: SmackDown में एक बड़ा ब्रेकअप एंगल टीज़ किया गया
WWE ने बेली और साशा बैंक्स को विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनाया है लेकिन इससे उन दोनों स्टार्स के रिश्ते अच्छे नहीं होंगे। विमेंस टैग टीम टाइटल्स उन्हें अलग करने में बड़ा किरदार निभा सकते हैं।
WWE ने उन्हें टाइटल्स देकर साफ कर दिया कि विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप्स की वजह से ही दोनों के बीच अनबन होगी और फिर मैच होगा। WWE ने इस एंगल को बुक करके बढ़िया काम किया।
1- बुरी बात: ओटिस और मैंडी हील है या बेबीफेस?
ओटिस और मैंडी रोज़ को WWE बेबीफेस की तरह दिखाना चाहता है और इसी वजह से क्राउड में बैठे स्टार्स से उन्हें चीयर मिल रही है। इसके बावजूद देखा जाए तो दोनों हील स्टार्स की तरह बर्ताव कर रहे हैं।
किंग कॉर्बिन का ताज चुराना हील स्टार्स की हरकतों जैसा है। इसके अलावा मैंडी रोज़ का बड़ी स्क्रीन पर आना और सोन्या डेविल का ध्यान भटकाना भी बेबीफेस के लक्षण नहीं है। WWE को साफ तौर पर उन्हें हील या फेस दिखाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की
2- अच्छी बात: SmackDown का मिड-कार्ड डिवीजन
सालों में पहला मौका है जब SmackDown का मिड-कार्ड डिवीजन शानदार नजर आ रहा है। ड्रू गुलक को स्टाइल्स पर जीत मिलना। सोन्या डेविल का सबको प्रभावित करना।
शॉर्टी जी को बड़े मैच में जीत मिलना और विमेंस टैग टीम टाइटल्स स्टोरीलाइन का रोचक बनना बढ़िया बात है। WWE मेन इवेंट सिन के अलावा SmackDown के मिड-कार्ड डिवीजन पर भी पूरा ध्यान दे रहा है।
2- बुरी बात: DUI की चीज़ों को फिर मेंशन करना
SmackDown के एपिसोड में एक बार फिर जैफ हार्डी के निजी जीवन के बारे में बात हुई और ये बुरी चीज़ रही। WWE इस स्टोरीलाइन को खराब करने के बजाय एक तरीके से इसे रोचक बनाया जा सकता था।
अगर कंपनी यहां हैकर का उपयोग करती तो शायद फैंस की स्टोरीलाइन में रुचि आती लेकिन लाल बाल और दाढ़ी वाले स्टार की पहचान होना काफी अजीब चीज़ थी। देखा जाए तो इस स्टोरीलाइन से सबका ध्यान हट चुका है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली