टीएलसी पीपीवी के बाद से सभी की निगाह स्मैकडाउन शो पर टिक गई थी। इस शो में फैंस को कई रोमांचक पल देखने को मिले। इसके अलावा शो में डब्लू डब्लू ई (WWE) ने साल 2020 के पहले पीपीवी की तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि शो में रोमन रेंस, ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस जैसे बड़े स्टार्स नज़र नहीं आए। इसी वजह से शो के दौरान कई स्टोरीलाइन बढ़ी हुई दिखी। तो आइए जानते है इस बार शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें।
#1 अच्छा: ओटिस और मैंडी के बीच सैगमेंट
WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही ओटिस को लगातार फैंस का समर्थन मिल रहा है। उनके हर मूव पर फैंस लगातार चीयर्स कर रहे हैं। इसके बाद भी WWE उन्हें टैग टीम टाइटल से दूर रख रही हैं। उनको मिल रहे रिएक्शन से उन्हें टीएलसी में न्यू डे का सामना करना चाहिए था। लेकिन इस बार स्मैकडाउन शो में उनके लिए एक और स्टोरीलाइन शुरू कर दी गई है।
उनके और मैंडी के बीच अब कंपनी ने नई स्टोरीलाइन बुक कर दी है। जिसमें मैंडी, ओटिस के साथ नज़र आ सकती है। इस स्टोरीलाइन की वजह से जहां फैंस मैंडी और ओटिस पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे। वहीं अगर बात मैंडी की करें तो वो इस समय किसी ही बड़े फ्यूड का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा कंपनी उन्हें आने वाले समय में कोई भी बड़ा पुश देने नहीं जा रही है। वहीं इससे दोनों ही स्टार्स को लगातार लाइव शो पर आने का मौका मिलेगा। ऐसे में अब ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों को इस स्टोरीलाइन में बुक करता है।
ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी
#1बुरा: रोमन रेंस, ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस का शो में ना होना
टीएलसी के बाद सभी की निगाह स्मैकडाउन शो में रोमन रेंस, ब्रे और ब्लिस पर टिक गई थी। लेकिन इस बार शो में इनमे से कोई भी बड़ा स्टार शो पर नज़र नहीं आया। इस वजह से भी फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले शो में ये तीनों स्टार्स एक बार फिर से शो पर वापस आ सकते हैं।
#2 अच्छा: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में ब्रॉन स्ट्रोमैन का शामिल होना
शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन की भी वापसी हुई है। टीएलसी से पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि वो चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से वो शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप फ्यूड में शामिल हो गए हैं। उनके फ्यूड में शामिल होने के बाद अब उम्मीद की जा रही है वो कि वो अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप जीत सकते हैं।
#2 बुरा: शेमस का लगातार प्रोमो करना
इंजरी से वापसी के बाद से ही शेमस लगातार बैकस्टेज में प्रोमो कर रहे हैं। इसके बाद भी वो अभी तक इन रिंग एक्शन में नज़र नहीं आए है। उनके बैकस्टेज प्रोमो से उनके किरदार कोई भी कोई मदद नहीं मिल रही हैं। फैंस अब उनके इस कैरेक्टर की तुलना एमा के किरदार से करने लगे हैं।
#3अच्छा/ बुरा: कार्मेला की जीत और सोन्या डेविल की हार
स्मैकडाउन शो में एक बार फिर से सोन्या डेविल को हार का सामना करना पड़ा था। कंपनी अभी तक उनके किरदार को विस्तार नहीं दे रही हैं। बल्कि वो ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े हील स्टार के रूप में आ सकती हैं।
ये भी पढ़े: WWE TLC 2019: 4 कारण जो साबित करते हैं रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन मैच को गलत तरह से बुक किया गया
उनकी MMA स्टाइल से वो इन रिंग एक्शन में भी काफी ज्यादा सॉलिड हैं। इसके बाद भी कंपनी उन्हें लगातार ख़राब तरह से बुक कर रही हैं।