WWE SmackDown, 18 जून 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

सैथ रॉलिंस और कोफी किंग्सटन
सैथ रॉलिंस और कोफी किंग्सटन

#2 अच्छी बात: काबुकी वॉरियर्स की वापसी

बहुत लंबे समय के बाद असुका और कायरी सेन हमें टीवी पर देखने को मिलीं, हालांकि उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा। लेकिन देखकर अच्छा लगा कि WWE ने उन्हें टीवी टेपिंग्स पर जगह तो दी, वरना शेन हमेशा ही शो का मजा खराब कर देते हैं।

इस दौरान आइकॉनिक्स ने भी अपना काम अच्छे से किया। WWE का यह निर्णय अच्छा साबित हुआ और इससे WWE को ही कुल मिलाकर फायदा होगा क्योंकि अब फैंस विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की फ़्यूड को देखेंगे।


#2 बुरी बात: बिना किसी कारण के टैग टीम मैच बुक करना

WWE ने आज दो टैग टीम मैच बुक किये जो किसी काम के नहीं थे और इनका कोई मतलब भी नहीं बन रहा था। पहला मैच सैथ और कोफी बनाम केविन और सैमी का था, इस मैच को बुक करने का कोई खास कारण निकलकर नहीं आया।

ठीक उसी प्रकार WWE ने द मिज़ और आर-ट्रुथ बनाम इलायस और मैकइंटायर का मैच भी करवाया था जिसका सही में कोई मतलब नहीं बन रहा था। WWE ने शो को भरने के लिए यह दो टैग टीम मैचों को करवाया।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़े मुकाबले जो फैंस SummerSlam 2019 में देखना चाहते हैं

Quick Links