WWE सुपर शोडाउन के बाद अपने अगले बड़े पीपीवी की तैयारी कर रहा होगा जो समरस्लैम 2019 होने वाला है। इस साल का समरस्लैम सकॉर्टिया बैंक, टोरोंटो, कनाडा में 11 अगस्त को होने वाला है। फैंस को सुपर शोडाउन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, इसलिए WWE समरस्लैम को यादगार बनाना जरूरी है।
इस महीने AEW का ऑल आउट पीपीवी भी होगा जिसमें जॉन मोक्सली और कैनी ओमेगा की बीच बड़ा ड्रीम मैच होगा। इसलिए ऑल आउट को टक्कर देने के लिए WWE को पहले से ही तैयारी करनी होगी। अगर सच में WWE को कुछ बड़ा करना है तो उन्हें अच्छे मैचों को बुक करना होगा।
WWE के पास टैलेंट की कोई भी कमी नहीं है, लेकिन उन सुपरस्टार्स को सही तरीके से उपयोग करना जरूरी है। समरस्लैम जैसे बड़े शो में बड़े मैचों का होना जरूरी है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 मैचों के बारे में जिन्हें WWE फैंस समरस्लैम में देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- 11 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE, AEW और TNA में काम किया है
#5 बेली vs एम्बर मून (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
एम्बर मून ने रैसलमेनिया 34 के बाद की रॉ में डेब्यू किया था, इसके बाद से उन्होंने कुछ भी खास नहीं किया है। वह कुछ महीनों तक इंजरी के चलते बाहर भी रही थी लेकिन किसी को भी पता नहीं चला होगा। असुका के मेन रोस्टर पर जाने के बाद वह NXT के विमेंस डिवीज़न की टॉप स्टार थी।
उन्होंने वहां अस्का और शायना बेज़लर के साथ कई सारे यादगार मैच लड़े। फिलहाल वह मैंडी रोज और सोन्या डेविल के साथ फ़्यूड में जिसे कोई भी देखना पसंद नहीं करता होगा। WWE के पास स्मैकडाउन में कई सारे अच्छी सुपरस्टार्स है लेकिन वह रॉ की एलेक्सा ब्लिस को स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका दे रहे हैं।
समरस्लैम में बेली और एम्बर के बीच यह मैच NXT की याद दिला देगा। इससे आने वाले समय में एम्बर मून को भी फायदा होगा और उन्हें स्मैकडाउन विमेंस डिवीज़न की बड़ी सुपरस्टार बनने का मौका मिलेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 फिन बैलर vs अली vs एंड्राडे (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
205 पर नाम कमाने के बाद अली को मेन रोस्टर पर बुलाया गया। अली को स्मैकडाउन पर शुरुआत में अच्छा पुश मिला और उन्होंने उस समय के चैंपियन डेनियल ब्रायन को पिन भी किया। वह पिछले कुछ हफ़्तों से वाइल्ड कार्ड रूल की वजह से टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं।
दूसरी ओर फिन बैलर ने सुपर शोडाउन में एंड्राडे को हराकर अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया। उनका वह मैच पूरे पीपीवी का सबसे अच्छा मैच था, उन्होंने मैच के दौरान कई सारे अच्छे मूव्स का इस्तेमाल भी किया था। उम्मीद है कि दोनों की फ़्यूड और भी लंबी चलेगी।
अगर WWE इस फ़्यूड में अली को भी जोड़ देगी तो इनके मैच में मजा आ जाएगा। तीनों ही हाई फ्लाइंग रैसलर है और अपने मैच को पूरे शो का सबसे अच्छा मैच बना सकते हैं। WWE के पास अली और एंड्राडे को चैंपियनशिप मैच में डालने का अच्छा मौका है।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिनका साल के अंत तक चैंपियन बनना जरूरी है
#3 बैकी लिंच vs साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
साशा बैंक्स रैसलमेनिया के बाद की रॉ से अभी तक WWE में कहीं भी दिखाई नहीं दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कंपनी से रिलीस की मांग की थी लेकिन अब वह जल्द ही WWE में वापसी कर सकती हैं।
बैंक्स की WWE से नाराजगी का कारण WWE के खराब बुकिंग निर्णय थे। WWE ने उनका सही तरीके से उपयोग नहीं किया था जो साशा को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। हो सकता है कि WWE उनकी वापसी पर उन्हें आते ही चैंपियनशिप मैच दे।
बैकी लिंच अभी लेसी इवांस के साथ फ़्यूड में है जो स्टॉम्पिंग ग्राउंड तक खत्म हो सकती है। इसके बाद WWE समरस्लैम से पहले साशा बैंक्स की वापसी करवाकर उन्हें बैकी के साथ स्टोरीलाइन में जोड़ सकती हैं। फैंस भी एकबार फिर दोनों के बीच फ़्यूड देखना पसंद करेंगे।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam से पहले विलन बन सकते हैं
#2 कोफी किंग्सटन vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)
कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन की 2010 वाली फ़्यूड को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। दोनों की उस स्टोरीलाइन को WWE अब 9 सालों बाद वापस ला सकती है लेकिन इस बार यह फ़्यूड WWE चैंपियनशिप के लिए होगी।
फिलहाल की बुकिंग देखकर लग रहा है कि किंग्सटन अभी थोड़े लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले हैं। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में ट्रिपल एच पर बड़ी जीत हासिल की है। WWE ने द वाइपर को एक बड़ा पुश देना शुरू कर दिया है।
2010 की स्टोरीलाइन के बाद से ही फैंस कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के बीच एक बार फिर मैच देखना चाहते हैं। WWE समरस्लैम के पहले द वाइपर को कोफी के साथ फ़्यूड में डाल सकती है। रैंडी ऑर्टन को चैंपियनशिप के लिए मौका देना भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- 3 ड्रीम मैच जिन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया
#1 सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
WWE में वापसी के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर को अच्छा पुश दिया गया है। उन्होंने सैथ रॉलिंस को एक मैच में हराया भी था। इसके अलावा WWE ने भी कई मौकों पर बताया है कि वह मैकइंटायर को चैंपियन जरूर बनाएंगे।
साल 2019 आधा बीत चुका है लेकिन अभी तक वह चैंपियनशिप के आसपास भी नहीं दिखे हैं। अगर WWE सच में उन्हें अगला टॉप स्टार बनाना चाहती है तो वह मैकइंटायर को यूनिवर्स चैंपियनशिप के लिए मैच में डालने का निर्णय ले सकती है।
मैकइंटायर की हालिया बुकिंग कुछ खास भी नहीं रही है। फैंस का उनपर से ध्यान पूरी तरह से हट गया है। WWE को समरस्लैम जैसे बड़े शो के लिए रॉलिंस के लिए तगड़ा प्रतिद्वंद्वी चुनना होगा और उनके पास रॉ पर ड्रू मैकइंटायर से अच्छा विकल्प मौजूद नहीं है।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो AEW की बजाय WWE के साथ बने रह सकते हैं