11 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE, AEW और TNA में काम किया है

TNA, WWE और AEW
TNA, WWE और AEW

WWE को रैसलिंग जगत ही टॉप कंपनी माना जाता है लेकिन अब उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए ऑल एलीट रैसलिंग ने भी इस बिज़नेस में कदम रखा है। उन्होंने अपने पहले पीपीवी डबल और नथिंग को यादगार बनाया। इतने सालों में डबल और नथिंग पहला शो था, जिसने WWE को सच में टक्कर दी।

AEW के पास बहुत से अच्छे सुपरस्टार्स मौजूद हैं। उनके पूरे रोस्टर में कई सारे बड़े नाम शामिल हैं। AEW के पास क्रिस जैरिको, जॉन मोक्सली, कैनी ओमेगा, यंग बक्स, कोडी रोड्स और लूचा ब्रोज़ जैसे टॉप स्टार्स हैं। इसके अलावा AEW में MJF, जंगल बॉय, डर्बी एलिन और जोई जनेला जैसे नए सितारे भी हैं।

AEW के पास अच्छे सुपरस्टार्स का मिश्रण है। इनमें से कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने पहले रैसलिंग जगत के दो बड़े प्रमोशन में काम किया है, जिनका नाम WWE और TNA/इम्पैक्ट रैसलिंग है। इसलिए हम आज 11 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्होंने WWE, AEW और TNA/इम्पैक्ट रैसलिंग जैसे बड़े प्रमोशन में काम किया है।

ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो AEW की बजाय WWE के साथ बने रह सकते हैं


#8 सोशल अनसेंसर्ड ( फ्रैंकी कज़ारियन, क्रिस्टोफर डेनियल्स और स्कॉर्पियो स्काई)

AEW की बड़ी टीम
AEW की बड़ी टीम

यह टीम आज रैसलिंग जगत की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। क्रिस्टोफर डेनियल्स ने TNA में लगभग 1 दशक तक काम किया है। इसके अलावा WWE में उन्होंने 1990 के आसपास जॉबर के रूप में काम किया था।

फ्रैंकी कज़ारियन ने 2005 में WWE में डेब्यू किया था और बाद में TNA में जाकर डेनियल्स के साथ टैग टीम बनाई थी। वह अभी AEW का हिस्सा हैं।

स्कॉर्पियो स्काई इन सारे नामों में से सबसे नए नाम हैं। वह रॉ के एक एपिसोड में केन और डेनियल ब्रायन के एंगर मैनेजमेंट टीम का हिस्सा बने थे। उन्होंने TNA में मेसन एड्रिव्स के नाम से रैसलिंग की थी। फिलहाल तीनों एक टैग टीम में काम कर रहे हैं और AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है।


#7 टॉमी ड्रीमर

टॉमी और बुली रे
टॉमी और बुली रे

टॉमी AEW के डबल और नथिंग में कैसिनो बैटल रॉयल का हिस्सा थे। टॉमी ड्रीमर सन 2000 के आसपास WWE का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। वह 14 बार के हार्डकोर चैंपियन हैं और ECW लैजेंड भी।

2010 में WWE से रिलीज़ होने के बाद उन्होंने TNA में कदम रखा और वहां मिक फॉली, अल स्नो और RVD जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने निरन्तर रूप से WWE और इम्पैक्ट रैसलिंग में छोटी-छोटी एंट्री की है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#6 ऑसम कॉन्ग

ऑसम कोंग का wwe में बढ़िया काम
ऑसम कोंग का wwe में बढ़िया काम

ऑसम कॉन्ग 2006 और 2007 में TNA का प्रमुख हिस्सा रही है। उन्होंने वहां नाकआउट चैंपियनशिप भी जीती थी। 2011 में WWE में उन्होंने खर्मा के नाम से डेब्यू किया था लेकिन किसी कारण से वह थोड़े समय के लिए बाहर हो गयी थीं।

इसके बाद उन्होंने 2012 के रॉयल रंबल मैच में वापसी करके मैच में एंट्री की थी और माइकल कोल को एलिमिनेट किया था। उन्होंने AEW के डबल और नथिंग में चौंकाने वाली एंट्री की थी और एक मैच में हिस्सा भी लिया था।


#5 ब्रैंडी रोड्स

कोडी की पत्नी
कोडी की पत्नी

ब्रैंडी रोड्स ने 2011 में अपना WWE करियर शुरू किया था लेकिन वह जल्द ही बाहर हो गयी थीं। इसके बाद उन्होंने 2013 में वापसी की, जहां वह रिंग अनाउंसर और बैकस्टेज इंटरव्यूवर के रूप में काम करती थीं। ब्रैंडी ने 2016 में अपने पति कोडी रोड्स के साथ WWE छोड़ने का फैसला लिया।

इसके बाद उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में कोडी के साथ डेब्यू किया और माइक-मरिया के साथ फ़्यूड की। वह इम्पैक्ट रैसलिंग में ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाईं और उसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट रैसलिंग में काम किया। अब वह AEW की चीफ ब्रांड ऑफिसर है।

ये भी पढ़ें:- 13 बार के WWE चैंपियन के साथ जल्द शुरु हो सकती है पूर्व चैंपियन की दुश्मनी

#4 डस्टिन रोड्स (गोल्डस्ट)

गोल्डस्ट का नया रूप
गोल्डस्ट का नया रूप

गोल्डस्ट हमेशा से ही WWE का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। उन्होंने WWE के अलावा WCW में भी काम किया है। ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि गोल्डस्ट ने TNA में भी काम किया है। उन्होंने TNA में 2004-05 में काम किया था लेकिन वह वहां ज्यादा नाम नहीं कमा पाए।

2006-07 में जब उन्होंने ब्लैक रैन नाम से काम करना शुरू किया, तब वह प्रसिद्ध हुए। उन्होंने WWE के साथ फिर से काम करना शुरू किया और अब वह AEW का हिस्सा हैं। उन्होंने AEW के पहले शो में अपने भाई कोडी के खिलाफ मैच भी लड़ा था।


#3 यंग बक्स

पुरानी फ़ोटो
पुरानी फ़ोटो

यंग बक्स को रैसलिंग जगत की सबसे बड़ी टैग टीम जोड़ी माना जाता है। उन्होंने लगभग हर एक प्रमोशन में काम किया है। वह NJPW, ROH, AAA और TNA जैसी बड़ी कंपनी का प्रमुख हिस्सा रहे हैं।

ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि यंग बक्स ने WWE में भी काम किया है। वह 2008 में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की परेड का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने जॉन मॉरिसन और द मिज़ के खिलाफ भी कई मौकों पर जॉबर के रूप में मैच लड़े हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिनका साल के अंत तक चैंपियन बनना जरूरी है

#2 कोडी रोड्स

कोडी रोड्स
कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने AEW को शुरू करने और सफल बनाने में बहुत ज्यादा मदद की है। वह WWE में अपने काम के किये जाने जाते हैं। उन्होंने 2016 में खराब बुकिंग से नाराजगी के चलते WWE से जाने का निर्णय लिया।

इसके बाद कोडी ने NJPW और ROH में खुद को बड़ा स्टार बनाया। उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में भी कुछ समय तक काम किया लेकिन वह वहां अपना नाम न बना सके। वह वर्तमान में AEW के वाइस-एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट है।


#1 डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली)

डीन TNA में
डीन TNA में

डीन को WWE में अपने काम के लिए जाना जाता है। वह पूर्व WWE चैंपियन भी रह चुके हैं। अभी वह AEW के साथ काम कर रहे हैं और फिलहाल IWGP US चैंपियन भी है।

इन दोनों कंपनी के अलावा उन्होंने TNA में भी काम किया था। वह 2008 के TNA इम्पैक्ट जोन के डार्क मैच का हिस्सा थे और कुछ बड़े सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया था।

ये भी पढ़ें:- भारतीय रैसलर महाबली शेरा की एक बार फिर से होगी रिंग में वापसी

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications