#3 अच्छी बात: ड्रेक मैवरिक बने 24/7 चैंपियन
24/7 टाइटल आने के बाद से ही आर ट्रुथ के पास यह टाइटल बहुत ज्यादा समय के लिए था और अब स्मैकडाउन के एपिसोड में हमें टाइटल चेंज देखने को मिला, जो फैंस को भी पसंद आया।
WWE का कार्मेला वाला सैगमेंट भी बढ़िया था और जिस प्रकार से ड्रेक ने मैच जीतकर वहां से तुरंत जाने का फैसला लिया, वह WWE की बढ़िया बुकिंग थी। WWE ने इस सैगमेंट को पूरे शो का सबसे अच्छा सैगमेंट बनाया।
#3 बुरी बात: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए कोई भी जगह नहीं
आज के शो में हमें फिन बैलर कहीं पर भी नहीं दिखाई दिए। पूरे शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दूसरी बड़ी चैंपियनशिप है लेकिन आज अगर फिन आते तो शो और भी ज्यादा अच्छा बनता।
बैलर ने एंड्राडे के साथ फ़्यूड के बाद स्मैकडाउन पर कुछ भी बड़ा नहीं किया है। WWE को उन्हें शो पर लाना था क्योंकि इससे WWE की व्यूअरशिप बढ़ती और उन्हें फायदा होता।
ये भी पढ़ें:- रिकोशे को WWE US चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनाने के 5 बड़े कारण