इस हफ्ते हमें स्मैकडाउन का बढ़िया एपिसोड देखने को मिला। इसे सबसे बढ़िया शो तो नहीं कह सकते हैं लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) ने जबरदस्त काम किया और फैंस की उम्मीदों को बरकरार रखा। द बिग डॉग रोमन रेंस का जबरदस्त मैच हुआ, इसके अलावा फायरफ्लाई फन हाउस का भी सैगमेंट देखने को मिला।खैर, हर अच्छे शो की कुछ बड़ी गलतियां भी रहती है जो कंपनी बुकिंग में करती है। वैसे ही स्मैकडाउन के जबरदस्त एपिसोड की कुछ अच्छी बातों के साथ कुछ बुरी बातें भी रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें।#1 अच्छी बात: शेमस को मिलेगा सिंगल पुशThe Fella. #Smackdown pic.twitter.com/jMj0eke13z— Sheamus (@WWESheamus) November 30, 2019WWE ने स्मैकडाउन के एपिसोड में बताया कि शेमस की वापसी होने वाली है। दरअसल लंबे समय से यह पूर्व वर्ल्ड चैंपियन चोटिल था इस वजह से हमें वह टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे थे।शेमस ने पिछले 2-3 सालों में टैग टीम डिवीज़न में काम किया है। आज आए वीडियो पैकेज से साफ हो गया कि वह फिर सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करने वाले हैं जो हर एक फैन के लिए अच्छी खबर है। ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं#1 बुरी बात: लेसी इवांस को बतौर बेबीफेस पुश देना.@LaceyEvansWWE sends her own message to @itsBayleyWWE and @SashaBanksWWE on #SmackDown. pic.twitter.com/IYl2Qbw2Im— WWE (@WWE) November 30, 2019स्मैकडाउन के एपिसोड में हमें साशा बैंक्स और बेली का सैगमेंट देखने को मिला था। यहां लेसी इवांस की इंटरफेरेंस हुई और उनका फेस टर्न भी हुआ। WWE ने यहां से TLC के लिए एक बड़ा मैच भी टीज़ किया।WWE का लेसी को पुश देने का फैसला तो काफी ज्यादा बढ़िया है लेकिन इवांस बतौर हील ज्यादा बढ़िया काम करती है। बेबीफेस बनने से उनका कैरेक्टर पूरी तरह से उभर नहीं पाएगा जो एक बुरा संकेत है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं