WWE के TLC पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। शो में हुए कई शानदार मुकाबलों ने इस पीपीवी को हिट बनाया। हम कह सकते हैं कि यह पीपीवी WWE के साल के सबसे अच्छे पीपीवी में से एक था। फैंस इस पीपीवी में हुए मुकाबलों को लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।
WWE ने TLC को सफल बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जिसका नतीजा यह रहा कि फैंस एक धमाकेदार पीपीवी के गवाह बने। TLC पीपीवी में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर नज़र नहीं आए लेकिन कहीं भी ऐसा नहीं लगा जैसे शो में फैंस को उनकी कमी खली हो।
कुल मिलाकर इस शो को फैंस ने काफी पंसद किया। हालांकि शो के दौरान कुछ बुरी चीजें भी देखने को मिली जिन्हें हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं WWE TLC पीपीवी के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: कॉर्बिन की पावर का अंत
TLC पीपीवी में फैंस अगर सबसे ज्यादा किसी चीज का इंतजार कर रहे थे तो वह ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन का था। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इस मुकाबले का ऐसा अंत होने वाला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिना लड़े इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन को मात दी।
इस मुकाबले में हार के साथ ही बैरन कॉर्बिन अब रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर के पद से भी हट गए हैं। अब बैरन कॉर्बिन के पास मंडे नाइट रॉ को कंट्रोल करने के लिए कोई पावर नहीं बची है।
बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले के शुरू होते ही रिंग में रेफरी के रूप में मौजूद हीथ स्लेटर के साथ अपोलो क्रूज, चैड गेबल, बॉबी रूड और फिन बैलर ने बैरन कॉर्बिन को रिंग में घेरकर उनकी खूब पिटाई की। इसके अलावा आखिर में रही सही कसर कर्ट एंगल ने पूरी कर दी।
Get WWE News in Hindi Here