WWE Smackdown, 11 अक्टूबर 2019: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस
रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस

पिछले सप्ताह ही FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन का डेब्यू हुआ है और उस एक एपिसोड से डब्लू डब्लू ई (WWE) ने करीब 4 मिलियन व्यूअरशिप बटोरी थी। दूसरे सप्ताह के एपिसोड से भी फैंस को काफी उम्मीदें थी कि उन्हें WWE ड्राफ्ट के चलते कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिलने वाली हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

कुछ जगहों पर शो का स्तर औसत से भी कमजोर दिखाई पड़ा है। बेली के एक बार फिर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने से लेकर चैड गेबल का नाम बदलने तक जैसी चीजें हमें इस इवेंट में देखने को मिली हैं।

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि इस हफ्ते स्मैकडाउन का स्तर औसत रहा है इसलिए इस आर्टिकल में हम आपके सामने रख रहे हैं इस शो की कुछ सबसे अच्छी और सबसे बुरी बातें।

# पॉल हेमन का प्रोमो: अच्छा

पॉल हेमन आमतौर पर अच्छे ही प्रोमो देते हैं लेकिन इस बार उनके ऊपर दबाव बढ़ गया है क्योंकि अब ब्रॉक लैसनर के सामने कोफी किंग्सटन नहीं हैं बल्कि पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वैलासकेज़ हैं।

वैलासकेज़, यह नाम FOX पर स्मैकडाउन डेब्यू से पहले आधे WWE फैंस ने शायद सुना भी नहीं था लेकिन इस प्रोमो में पॉल ने वैलासकेज़ का परिचय करवाने में सफलता पाई है। इसी दौरन एक तस्वीर भी दिखाई गई जहां केन ने लैसनर को UFC121 में हराया था।

अब इसी महीने के अंतिम सप्ताह में होने वाले क्राउन ज्वेल पीपीवी में लैसनर को वैलासकेज़ के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है, जो उन्होंने पिछले सप्ताह ही कोफी किंग्सटन को हराकर हासिल की है। यह एक ड्रीम मैच है और इसे सफल बनाने के लिए इस UFC फाइटर का परिचय जरुरी था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# FOX और USA अधिकारियों का जश्न मनाना- बुरा

यह बात जगजाहिर है कि FOX ने WWE को USA नेटवर्क से कहीं ज्यादा पैसे अदा किए हैं और यही कारण रहा कि ब्लू ब्रांड में अभी तक केवल टॉप-कार्ड सुपरस्टार्स को ही जोड़ा गया है। लेकिन इस ड्राफ्ट की सबसे खराब बात यह रही कि बैकस्टेज बैठे अधिकारी अजीब अंदाज में रेसलर्स को अपने साथ जोड़ने के बाद सेलिब्रेट कर रहे थे।

यह बात समझ से परे रही कि आखिर ये अधिकारी जश्न किस बात का मना रहे थे, क्योंकि इससे पॉल हेमन और एरिक बिशफ का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद कमजोर पड़ा है।

यह भी पढ़ें: WWE के पूर्व चैंपियन का नाम बदला गया

# बेली का नया लुक- अच्छा

बेली को हील टर्न लिए अब काफी समय बीत चुका है लेकिन इस सप्ताह स्मैकडाउन में उन्होंने पूरी तरह अपने कैरेक्टर और लुक में बदलाव लाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है।

कुछ महीने पहले तक ऐसा कहा जाता था कि वो विमेंस डिवीज़न की जॉन सीना बनने वाली हैं मगर अब इन अफवाहों पर पूरी तरह पूर्ण विराम लग चुका है। यह भी सच्चाई रही कि शार्लेट से ज्यादा स्मैकडाउन विमेंस टाइटल की जरुरत बेली को है।

# लगातार एक ही मैच का होना- बुरा

इस बात को नकारा नहीं किंग कॉर्बिन ने पिछले कुछ महीनों से अपने प्रदर्शन में सुधार लाया है। अब चैड गेबल(शॉर्टी गेबल) को भी उनके साथ फ्यूड के कारण ऑन-स्क्रीन आने के ज्यादा मौके मिल रहे हैं।

इस दुश्मनी की सबसे खराब बात यह है कि पिछले 1 महीने से इन दोनों ने किसी और के साथ फाइट नहीं लड़ी है। केवल दिन बदल रहे हैं लेकिन रेसलर नहीं बदल रहे, अब WWE अगर यह सोच रही है कि चैड गेबल का नाम बदल कर इस दुश्मनी को एक नई शुरुआत दी जा सकती है तो यह रणनीति बिल्कुल समझ से परे प्रतीत हो रही है।

यह भी पढ़ें: 9 साल पुराने दुश्मन के साथ क्राउन ज्वेल में लड़ेंगे ब्रॉक लैसनर

# रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस- अच्छा

हैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेंट में जो हुआ उसके बाद फैंस की नाराजगी से बचने के लिए सैथ रॉलिंस को एक नई शुरुआत की जरुरत थी। संभव ही रोमन रेंस के साथ मुकाबले ने रॉलिंस को ऐसा करने में सफलता दिलाई है।

द फीन्ड की एंट्री ने भी अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड के प्रति फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रोमन और वायट अब स्मैकडाउन का हिस्सा हैं वहीं सैथ के रेड ब्रांड में रहने के अत्यधिक चांस नजर आ रहे हैं।

# WWE ड्राफ्ट में सुपरस्टार्स का सलेक्शन- अच्छा/बुरा

केविन ओवेंस एक बार फिर रॉ का हिस्सा बन गए हैं
केविन ओवेंस एक बार फिर रॉ का हिस्सा बन गए हैं

सच कहें तो WWE ड्राफ्ट में कोई ज्यादा चौंकाने वाली चीज नजर नहीं आई लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन का ब्लू ब्रांड में जाना जरुर चौंकाने वाला लम्हा रहा। इस सलेक्शन के बाद कम से कम हमें अब वाइल्डकार्ड रूल से निजात मिली है क्योंकि अब सुपरस्टार्स एक ही ब्रांड में मौजूद रहने वाले हैं।

यह भी तय था कि बैकी लिंच और रोमन रेंस का नाम सबसे पहले लिया जाएगा और हुआ भी कुछ वैसा ही क्योंकि ये दोनों ही कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं।

FOX ने अभी तक टॉप-कार्ड डिवीज़न सुपरस्टार्स पर दांव खेला है और सबसे खराब बात यही रही कि ब्लू ब्रांड में अभी तक कोई मिड-कार्ड डिवीज़न जैसी चीज नजर नहीं आ रही है। अब सबकी निगाहें अगले सप्ताह रॉ के एपिसोड पर टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: नए लुक के साथ बेली ने एक बार फिर जीता स्मैकडाउन विमेंस टाइटल