रॉ के मुकाबले स्मैकडाउन काफी बेहतर था और इसमें वो पल भी थे जिनका इंतजार सबको था। पेज का पिछले हफ्ते ना आ पाना काफी लोगों को निराश कर गया था लेकिन वो इस हफ्ते शो का हिस्सा थीं। उनकी घोषणा ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप से जुड़ी कहानी और रेसलमेनिया से जुड़े रोमांच को बढ़ा दिया।वहीँ दूसरी तरफ कुछ रेसलर्स ने इतना अच्छा काम किया कि उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। एक खाली एरीना (परफॉर्मेंस सेंटर) के अंदर भी धमाल करना ताकि घर पर बैठे फैंस का मनोरंजन हो सके ये एक अच्छा कदम है। आपको बताते चलें कि रेसलमेनिया में अब कुछ ही दिनों का वक्त है और उसको देखते हुए इस हफ्ते का स्मैकडाउन काफी अच्छा था। इसमें दोराय नहीं है कि फैंस को मनोरंजन चाहिए होता है और अगर उन्हें वो मिल जाए तो उससे बेहतर कुछ भी नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने किरदार को बदलकर फैंस को रोमांच प्रदान कियाइस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कंपनी ने क्या अच्छा और बुरा किया:#1 अच्छा: साशा बनाम बेली को देखने का मौकाIt’s a six-pack challenge, but really it’s this.Bayley Vs Sasha is the story.#SmackDown pic.twitter.com/AZ22fxp74N— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) March 21, 2020बेली अगर अपना टाइटल एक सिंगल मैच में डिफेंड करतीं तो फैंस को वो एंटरटेनमेंट नहीं मिलता जो एक कई रेसलर्स के साथ आने से प्राप्त होगा। बेली के इस मैच में लेसी इवांस हैं और साथ में हैं साशा बैंक्स जिससे आप ये बखूबी समझ सकते हैं कि इसका अर्थ क्या है। इस मैच की घोषणा पर साशा का रिएक्शन ऊपर दिए ट्वीट में हैं और वो इसके बाद मुस्कुराई भी थीं। क्या कुछ धमाकेदार होने वाला है, या हमें रेसलमेनिया का इंतजार करना होगा?#1 बुरा: ट्रिपल एच कमेंट्री पर नहीं थे🎥@TripleH APPRECIATION TWEET! #SmackDown 🎥 pic.twitter.com/Mz5GojW7iH— WWE (@WWE) March 14, 2020ट्रिपल एच ने पिछले हफ्ते के शो का रोमांच अपनी कमेंट्री से बढ़ा दिया था। इस हफ्ते उनका ना होना काफी नुकसानदेह लगा और शो में वो बात नहीं लगी जो पिछले हफ्ते के शो में थी। अब देखना होगा कि क्या वो शो का हिस्सा बनेंगे या फिर रेसलमेनिया में माइकल कोल ही कमेंट्री कर रहे होंगे?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं