USA नेटवर्क पर स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थी कि कुछ दिलचस्प चीजें यहां देखने को मिलेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। यह मानने वाली बात रही कि डब्लू डब्लू ई (WWE) का पूरा फोकस अक्टूबर महीने के पहले स्मैकडाउन एपिसोड पर था ना कि सितंबर महीने के आखिरी एपिसोड पर।
इस सब के बावजूद इस सप्ताह ब्लू ब्रांड का शो रॉ से तो बेहतर ही साबित हुआ है। शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई जब रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन के बचाव में रिंग में उतरे और समाप्ति शेन मैकमैहन और केविन ओवेंस के सैगमेंट से हुआ।
इस आर्टिकल में हम आपके सामने इस हफ्ते स्मैकडाउन की सबसे अच्छी और बुरी बातें आपके सामने रख रहे हैं।
# काबूकी वॉरियर्स के पुश की शुरुआत- अच्छा
पूरे डेढ़ महीने बाद काबूकी वॉरियर्स को कोई फाइट लड़ने का मौका मिला है, इसी कारण दुनिया भर के रेसलिंग फैंस इस टैलेंटेड टीम को पुश देने की बात कर रहे थे। इस सप्ताह असुका और कैरी सेन को ना केवल मैच लड़ने का मौका मिला बल्कि उन्होंने मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल पर जीत भी हासिल की है।
सच कहें तो WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के पास कोई अच्छी स्टोरीलाइन मौजूद नहीं है। अब बेहतर होगा कि काबूकी वॉरियर्स को जल्द से जल्द एलेक्सा और निकी के साथ टैग टीम चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल किया जाए।
यह भी पढ़ें: केविन ओवेंस ने रखी शेन मैकमैहन के सामने बहुत बड़ी शर्त
# मारिया कनेलिस की प्रेग्नेंसी स्टोरीलाइन का अंत- बुरा
यह अच्छी बात है कि चैड गेबल को लगातार पुश देने का प्रयास किया जा रहा है और अब उन्हें इलायस के साथ फ्यूड में शामिल किया गया है। हालांकि इलायस और गेबल इस काबिल हैं कि वो किसी भी स्टोरीलाइन को सफल बना सकते हैं।
इसकी खराब बात यह रही कि माइक और मारिया कनेलिस को इससे पूरी तरह दूर करने का प्रयास किया गया है। मारिया की प्रेग्नेंसी इस दुश्मनी में चार चांद लगा सकती थी लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# डेनियल ब्रायन का बेबीफेस टर्न- अच्छा
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि डेनियल ब्रायन ने हील कैरेक्टर में रहते हुए भी काफी सफलता हासिल की थी लेकिन पूरा रेसलिंग वर्ल्ड जानता है कि क्राउड अधिकतर समय पर डेनियल को चीयर ही करता नजर आता है।
हालांकि कुछ समय पहले तक ऐसा माना जा रहा था कि रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन आमने-सामने आने वाले हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि WWE के वो प्लान अब बीती बात हो चले हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि डेनियल के बेबीफेस टर्न से अब संभव ही ल्यूक हार्पर और रोवन को और भी बड़ा पुश दिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: WWE ने बदला स्मैकडाउन लाइव का नाम
# द रिवाइवल की गैरमौजूदगी- बुरा
जब कोई गैर चैंपियन रेसलर रिंग में दिखाई ना दे तो वह रणनीति समझ आती है लेकिन जब चैंपियन ही नजर ना आएं तो इससे बुरा शायद कुछ नहीं हो सकता।
यहां हम स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल की बात कर रहे हैं। स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर क्या करने में सक्षम हैं यह हम पिछले कई महीनों से देखते आ रहे हैं। एक ऐसी टीम जिसे अब तक एक धमाकेदार फ्यूड में शामिल हो जाना चाहिए था वो साप्ताहिक शोज़ में ही नजर नहीं आएगी तो WWE टैग टीम डिवीज़न इस खराब दौर से कभी नहीं उबर पाएगी।
# साशा बैंक्स का विलन किरदार- अच्छा
ब्रे वायट के द फीन्ड किरदार के बाद कोई चीज WWE यूनिवर्स में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है तो वो साशा बैंक्स का हील किरदार है। रिंग में तो वो हील के रूप में सफल साबित हुई हैं और अब सोशल मीडिया पर भी फैंस को उनका दूसरा रूप देखने को मिल रहा है।
इस सप्ताह स्मैकडाउन के ऑफ-एयर होने के बाद साशा ने बैकस्टेज बैकी लिंच पर अटैक कर दिया था। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि हैल इन ए सैल पीपीवी में होने वाले मैच में साशा अपनी प्रतिद्वंदी को बख्शने के मूड में तो कतई नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें: हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान हुआ
# कार्मेला का टैग टीम मैच में शामिल होना- अच्छा/बुरा
शार्लेट के साथ टीम बनाने से कार्मेला को फायदा ही पहुंचेगा, जिससे वो लोगों को याद दिला सकेंगी कि वो भी पूर्व चैंपियन रही हैं। दूसरी अच्छी बात यह है कि जिस तरह कार्मेला ने आर-ट्रुथ को चैंपियन बनने में कई बार मदद की थी उसी तरह ट्रुथ भी अब अन्य विमेंस सुपरस्टार्स से अपनी पार्टनर को बचा रहे हैं।
साथ ही साथ इसका खराब पहलू यह है कि कार्मेला की दोनों स्टोरीलाइंस एक ही समय पर एक-दूसरे से बिलकुल भी मेल नहीं खा रही हैं। बेहतर होगा कि उन्हें एक साइड फोकस करने के लिए कहा जाए।
# इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप फ्यूड- अच्छा/बुरा
इस हफ्ते स्मैकडाउन में अली और शिंस्के नाकामुरा के बीच एक अच्छी फाइट लड़ी गई जहां सैमी जेन की मदद से नाकामुरा को जीत हासिल हुई। सच कहें तो नाकामुरा को इस जीत की सख्त जरुरत थी लेकिन कायदे से इस मैच में अली को ताकतवर दिखाने का प्रयास किया गया।
फाइट का स्तर अच्छा होने के बावजूद दोनों सुपरस्टार्स को वैसा रिस्पांस नहीं मिल पाया जैसा मिलना चाहिए था। बेहतर होता अगर एलिस्टर ब्लैक या किसी अन्य सुपरस्टार को इसमें शामिल कर दिया जाता क्योंकि हैल इन ए सैल पीपीवी ज्यादा दूर नहीं है और इस मिड-कार्ड टाइटल का औदा वहां नहीं पहुंच सका है जहां पहले हुआ करता था।
खैर जो भी हो इस स्टोरीलाइन में सैमी जेन की भूमिका भी अहम रहने वाली है जो आने वाले समय में अपने ही साथी पर हमला कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने का प्रयास कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 चीजें जो ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी को दिलचस्प बना रही हैं