AEW डायनामाइट का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया। इस हफ्ते ऑल एलीट रेसलिंग का डायनामाइट खास नहीं रहा। एपिसोड में कई मौकों पर लगा कि AEW अपनी बुकिंग में गलती कर रहा है। AEW ने अपने अगले पीपीवी के लिए कुछ बड़े मैच तय किये और हर हफ्ते की तरह कुछ जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिले।AEW के एपिसोड में मैच बढ़िया रहे और कुछ अन्य बढ़िया चीज़ें भी देखने को मिली। इसके बावजूद फैंस की उम्मीदों के अनुसार शो नहीं रहा। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती है। उसी तरह ऑल एलीट रेसलिंग के डायनामाइट की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही।1- अच्छी बात: पूर्व WWE स्टार टे कॉन्टी का AEW में नजर आनाI mean... what just happened? I’m really happy to see my best friend though!! ❤️ I love you @annajay___ https://t.co/gACHAkIFLc— TAY CONTI (@TayConti_) August 28, 2020WWE ने हाल ही में कई सारे स्टार्स को रिलीज किया था। इस दौरान टे कॉन्टी को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था। AEW डायनामाइट के एपिसोड में टे कॉन्टी नजर आयी।ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स: सुपरस्टार ने छोड़ी चैंपियनशिप, WWE छोड़कर गए स्टार ने NXT में की वापसी उन्होंने WWE के NXT ब्रांड में काम किया है और इस वजह से वो काफी प्रसिद्ध भी हुई थी। इसके साथ ही डार्क ऑर्डर का ये पूरा सैगमेंट जबरदस्त साबित हुआ।1- बुरी बात: जॉन मोक्सली का 17वें पेज को लाना.@The_MJF explains the difference between himself and @JonMoxley in an interesting manner.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama. #AEWonTNT pic.twitter.com/WjEJhUp4dq— All Elite Wrestling (@AEWrestling) August 28, 2020जॉन मोक्सली और MJF के बीच ऑल आउट में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। इस दौरान मोक्सली ने 16 पन्नों के कॉन्ट्रैक्ट में एक और पेज जोड़ा।उन्होंने कहा कि वो MJF के वकील का अगले हफ्ते डायनामाइट में सामना करेंगे। शुरुआत में लग रहा था कि दोनों स्टार्स की दुश्मनी रोचक रहेगी लेकिन अब धीरे-धीरे ये फ्यूड खराब होते जा रही है।ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: बड़ी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई, दिग्गज को एक नए स्टार ने हराया