AEW के डायनामाइट का एपिसोड काफी सारे शानदार सैगमेंट्स और मैचों से भरा हुआ था। शो की शुरुआत एक अच्छे टैग टीम मैच से हुई थी वहीं अंत में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हुआ। पूर्व WWE स्टार मैट कार्डोना (जैक रायडर) का पहला भी देखने को मिला। ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: WWE से निकाले गए दिग्गज दिखाई दिए, चैंपियन हुआ लहूलुहान इसके आलावा WWE से कुछ महीनों पहले निकाले गए एरिक बिशॉफ की नजर आए। AEW डायनामाइट का एपिसोड अच्छा था लेकिन शो में कुछ निराशाजनक चीज़ें भी देखने को मिली। हर एक एपिसोड की तरह ही AEW के डायनामाइट की भी अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए आइये AEW डायनामाइट की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।1- अच्छी बात: ऑरेंज कैसीडी ने AEW डायनामाइट पर अपना पहला शब्द बोलाWell, we weren’t expecting that from @orangecassidy. The more you know.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/Z1aUNtMUVB— All Elite Wrestling (@AEWrestling) August 6, 2020ऑरेंज कैसीडी का गिमिक काफी शानदार है। वो बिना बोले ही कई सारी चीज़ें कह जाते हैं। खैर, डायनामाइट में एक डिबेट देखने को मिला और यहां पहली बार ऑरेंज कैसीडी ने कुछ कहा।उनका प्रोमो इतना शानदार था कि क्रिस जैरिको की बोलती बंद हो गयी। इस सुपरस्टार के शब्दों ने हर एक फैन का ध्यान अपनी पर खींचा। 1- बुरी बात: एक्सालिबुर का AEW डायनामाइट पर न होना#AEWDynamite Taz literally saying "just because you're a veteran doesnt mean the young guys have to listen to you" when tonight he'll be burying Darby Allin in a story line that started with exactly that. Excalibur would have called that out.— Chris (@cm22) August 6, 2020AEW की कॉमेंट्री टीम पहले की काफी कमजोर है और ऐसे में एक मुख्य कॉमेंटेटर के न होने से काफी दिक्क़तें आती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस हफ्ते कॉमेंट्री टीम पर जिम रॉस, टोनी और टैज थे।उन्होंने अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन एक्सालिबुर, अगर मौजूद होते तो बढ़िया रहता। अब देखना होगा कि इस कॉमेंटेटर की वापसी फिर कब होगी और कॉमेंट्री में सुधार होगा। ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखा