बैकलेश पीपीवी करीब है और उसके पहले Raw के एपिसोड का सफलतापूर्वक अंत हो गया। WWE ने गो होम शो को अच्छे से बुक किया जहां कुछ अच्छे रेसलिंग मैच देखने को मिले। WWE ने कई तरीकों से Raw को अच्छा बनाने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुए
इसके बावजूद कहा जा सकता है कि Raw के एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें थी वहीं कुछ बुरी चीज़ें भी रही। बेस्ट वर्स्ट की इस सीरीज में हम बात करने वाले हैं बैकलेश के पहले आयोजित हुए Raw के अंतिम एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
1- अच्छी बात: असुका और शार्लेट फ्लेयर का Raw में प्रदर्शन
असुका और शार्लेट फ्लेयर को Raw की शुरुआत में हुए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में बड़ी जीत मिली थी जबकि मेन इवेंट में उनका सिंगल्स मैच पहले ही एनाउंस हो गया था। खैर, दोनों ने टैग टीम मैच में सबको प्रभावित किया।
इसके बाद मेन इवेंट मैच काफी बढ़िया रहा। बीच में कुछ इंटरफेरेंस भी हुई लेकिन इससे मैच नहीं रुका इस क्लासिक मैच के अंत में रॉ विमेंस टाइटल स्टोरीलाइन को भी हाइप किया गया।
1- बुरी बात: Raw की एक टीम अलग होने वाली है?
जेलिना वेगा की टीम के 3 सदस्यों में से ऑस्टिन थ्योरी पहले ही बाहर हो गए थे। इसके बाद लग रहा था कि एंड्राडे और एंजल गार्जा अपनी दोस्ती को बरकरार रखेंगे।
Raw के एपिसोड में उनकी दोस्ती में दरार नजर आयी। दोनों ने मैच में एक-दूसरे पर हमला किया और दोनों की बहस हुई। खैर, दोनों साथ मिलकर अच्छा काम कर सकते थे। अलग होने से दोनों ही स्टार्स को बड़ा नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 8 जून, 2020
2- अच्छी बात: क्रिस्चियन ने Raw में ऐज को आत्मविश्वास दिलाया
क्रिस्चियन ने Raw में आकर ऐज के रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच के बारे में बात की। उन्होंने पहले ऐज को धमकाया और कहा कि पहले वाले ऐज नहीं रहे जबकि रैंडी ऑर्टन पिछले कई सालों से लगातार लड़ रहे हैं।
इसके बाद ऐज का शानदार प्रोमो देखने को मिला जहां उन्होंने जीत के लिए अपनी इच्छा दर्शायी। इस प्रोमो ने जरूर फैंस को बैकलेश में बड़े मैच के लिए हाइप कर दिया होगा।
2- बुरी बात: 24/7 चैंपियनशिप की लोकप्रियता को गिराना
पिछले कुछ महीनों से 24/7 चैंपियनशिप की लोकप्रियता कम हुई है क्योंकि ये टाइटल ज्यादा नजर नहीं आयी है। हाल ही में आर-ट्रुथ ने 24/7 टाइटल पर कब्जा किया था और लग रहा था कि पहले जैसे रोचक सैगमेंट देखने को मिलेंगे।
WWE ने Raw में एक सैगमेंट बुक किया जहां बॉबी लैश्ले ने आर-ट्रुथ पर बेवजह हमला किया। इसने 24/7 टाइटल की वैल्यू को कम किया और फैंस भी इस चीज़ से निराश नजर आए। WWE को यहां किसी अन्य स्टार को उपयोग करना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 8 जून, 2020