Raw का एपिसोड शानदार रहा। WWE ने शानदार तरीके से चीज़ों को तय किया और कहा जाए तो ये Raw के कुछ बढ़िया एपिसोड में से एक रहे हैं। मेन इवेंट मैच सबसे बढ़िया रहा। इसके अलावा Raw की टॉप टाइटल के लिए बिल्डअप देखने को मिले। खैर, आइए Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों और वीडियो पर नजर डालते हैं।
- Raw में असुका और शार्लेट फ्लेयर को बॉस एंड हग कनेक्शन और द आइकॉनिक्स पर ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में जीत मिली
- Raw रे मिस्टीरियो ने अपनी चोट को लेकर जानकारी दी और इस दौरान रॉलिंस कमेंट्री टीम का हिस्सा थे
- Raw में एलिस्टर ब्लैक और हम्बर्टो कारिलो ने ऑस्टिन थ्योरी और बडी मर्फी को हराया। मैच के बाद सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने ब्लैक पर हमला किया
Advertisement
ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुए
1 / 2
NEXT
Published 09 Jun 2020, 10:10 IST