NXT काफी ज्यादा बढ़िया रहा। WWE के हर एक सफल टेकओवर की तरह ही इस बार भी NXT टेकओवर:XXX जबरदस्त साबित हुआ। WWE के इवेंट की शुरुआत पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की शानदार जीत से हुई वहीं अंत में एक नया चैंपियन देखने को मिला। इसके अलावा लैडर मैच भी देखने को मिला।
रेसलिंग के हिसाब से शो देखने योग्य साबित हुआ। WWE के हर एक एपिसोड और इवेंट में कुछ बढ़िया चीज़ें होती है वहीं कुछ चीज़ें जरूर ही फैंस को निराश कर देती है। उसी तरह NXT टेकओवर में कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिली।
1- अच्छी बात: कैरियन क्रॉस का NXT चैंपियन बनना
कैरियन क्रॉस निश्चित रूप से WWE के अगले टॉप स्टार रहेंगे और ऐसे में उनकी NXT में जबरदस्त शुरुआत रही है। उन्होंने पहले NXT के बड़े स्टार्स में से एक टोमैसो सिएम्पा को हराया।
ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: रोड्स परिवार पर हुआ जानलेवा हमला, नया चैंपियन देखने को मिला
अगले ही टेकओवर में उन्होंने ब्रांड की टॉप चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। मैच बढ़िया था और उसके अंत और सेलिब्रेशन ने पीपीवी का अंत जबरदस्त तरीके से किया। भविष्य में भी कैरियन क्रॉस से इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खैर, अभी तो क्रॉस सबको प्रभावित कर रहे हैं।
1- बुरी बात: साशा बैंक्स और बेली को टेकओवर में उपयोग करने का मौका गंवाना
NXT टेकओवर के दौरान साशा बैंक्स और बेली ऑडियंस में नजर आए और उन्होंने पूरा इवेंट इंजॉय किया। WWE उन्हें पीपीवी में उपयोग कर सकता था। वो WWE की विमेंस टैग टीम चैंपियंस है और वो हर एक ब्रांड में जाकर टाइटल डिफेंड कर सकती है।
ऐसे में अगर WWE उन्हें शॉट्जी ब्लैकहार्ट और रिया रिप्ली के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में बुक करता तो ये अच्छी चीज़ होती। WWE ने इवेंट को और ज्यादा रोचक बनाने का मौका पूरी तरह गंवा दिया।
ये भी पढ़ें:- WWE NXT Takeover: XXX रिजल्ट्स- मिले नए चैंपियंस, NFL प्लेयर ने रिंग में दिखाई जबरदस्त फाइट
2- अच्छी बात: डेमियन प्रीस्ट का चैंपियन बनना
डेमियन प्रीस्ट काफी ज्यादा टैलेंटेड स्टार है और उन्होंने इंडिपेंडेट सिन पर काफी ज्यादा नाम कमाया था। इसके बाद उन्हें WWE में आने का मौका मिला था।
NXT में उनका शुरुआती सफर उतार चढ़ाव वाला रहा। खैर, उन्होंने पिछले कुछ समय में मैनेजमेंट को प्रभावित किया और इस वजह से उन्हें लैडर मैच जीतने और नए नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन बनने का मौका मिला।
2- बुरी बात: मौरो रानालो का कमेंट्री टेबल पर न होना
मौरो रानालो NXT ब्रांड के मुख्य कॉमेंटेटर है और हर कोई NXT को उनकी आवाज से जानता है। ऐसे में महत्वपूर्ण पीपीवी के दौरान उनका कमेंट्री टेबल पर मौजूद न होना खराब चीज़ रही।
उनकी जगह इस टेकओवर में कोरी ग्रेव्स मौजूद थे और उन्होंने अच्छा काम किया। इसके बावजूद हर बार मौरो शो में रहते हैं और इस वजह से उनकी कमी जरूर खली है। उम्मीद है कि जल्द ही वो कमेंट्री टेबल पर अपनी वापसी करे और शानदार मूव्स पर हमेशा की तरह अनोखे रिएक्शन दे।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WWE SummerSlam में डॉमिनिक को जीत मिलनी चाहिए