NXT काफी ज्यादा बढ़िया रहा। WWE के हर एक सफल टेकओवर की तरह ही इस बार भी NXT टेकओवर:XXX जबरदस्त साबित हुआ। WWE के इवेंट की शुरुआत पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की शानदार जीत से हुई वहीं अंत में एक नया चैंपियन देखने को मिला। इसके अलावा लैडर मैच भी देखने को मिला।रेसलिंग के हिसाब से शो देखने योग्य साबित हुआ। WWE के हर एक एपिसोड और इवेंट में कुछ बढ़िया चीज़ें होती है वहीं कुछ चीज़ें जरूर ही फैंस को निराश कर देती है। उसी तरह NXT टेकओवर में कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिली।1- अच्छी बात: कैरियन क्रॉस का NXT चैंपियन बनना#WWENXT is now in the hands of the #KrossCult. 🔥#NXTTakeOver @Lady_Scarlett13 @WWEKarrionKross pic.twitter.com/quj0K88NI5— WWE NXT (@WWENXT) August 23, 2020कैरियन क्रॉस निश्चित रूप से WWE के अगले टॉप स्टार रहेंगे और ऐसे में उनकी NXT में जबरदस्त शुरुआत रही है। उन्होंने पहले NXT के बड़े स्टार्स में से एक टोमैसो सिएम्पा को हराया।ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: रोड्स परिवार पर हुआ जानलेवा हमला, नया चैंपियन देखने को मिला अगले ही टेकओवर में उन्होंने ब्रांड की टॉप चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। मैच बढ़िया था और उसके अंत और सेलिब्रेशन ने पीपीवी का अंत जबरदस्त तरीके से किया। भविष्य में भी कैरियन क्रॉस से इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खैर, अभी तो क्रॉस सबको प्रभावित कर रहे हैं।1- बुरी बात: साशा बैंक्स और बेली को टेकओवर में उपयोग करने का मौका गंवानाThe champs! NXT legends! @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE #NXTTakeOver pic.twitter.com/hr8LE9DPMG— frank | #MFFL (@TheNextBlGThing) August 22, 2020NXT टेकओवर के दौरान साशा बैंक्स और बेली ऑडियंस में नजर आए और उन्होंने पूरा इवेंट इंजॉय किया। WWE उन्हें पीपीवी में उपयोग कर सकता था। वो WWE की विमेंस टैग टीम चैंपियंस है और वो हर एक ब्रांड में जाकर टाइटल डिफेंड कर सकती है।ऐसे में अगर WWE उन्हें शॉट्जी ब्लैकहार्ट और रिया रिप्ली के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में बुक करता तो ये अच्छी चीज़ होती। WWE ने इवेंट को और ज्यादा रोचक बनाने का मौका पूरी तरह गंवा दिया।ये भी पढ़ें:- WWE NXT Takeover: XXX रिजल्ट्स- मिले नए चैंपियंस, NFL प्लेयर ने रिंग में दिखाई जबरदस्त फाइट