एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी जबरदस्त रहने वाला है लेकिन उससे पहले Raw का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने शो के कुछ बड़ी चीज़ें तय की और कहा जा सकता है कि कंपनी ने पीपीवी से पहले Raw को देखने योग्य बनाया।
WWE के हर एक शो की अच्छी और बुरी बात रहती है। उसी तरह कहा जा सकता है कि Raw के इस एपिसोड की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही होगी। इसलिए आइए Raw के एपिसोड के बेस्ट एंड वर्स्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।
1- अच्छी बात: Raw में रिक फ्लेयर का प्रोमो
रिक फ्लेयर को WWE और पूरे रेसलिंग जगत का एक दिग्गज सुपरस्टार कहा जा सकता है। फ्लेयर इस समय Raw में रैंडी ऑर्टन के साथ नजर आ रहे हैं। बैकस्टेज बिग शो और रिक फ्लेयर के बीच बातचीत देखने को मिली।
WWE ने बहुत चतुराई से इस प्रोमो द्वारा रैंडी ऑर्टन और बिग शो के मैच के बारे में बात की और बिग शो की नेटफ्लिक्स सीरीज को भी प्रमोट कर दिया। कहा जा सकता है कि रिक फ्लेयर का एक जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला।
1- बुरी बात: Raw का वर्तमान टैग टीम डिविजन
कुछ महीनों पहले तक Raw का टैग टीम डिविजन शानदार नजर आ रहा था और लग रहा था कि WWE ने मेंस टैग टीम डिविजन पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद अब चीज़ें फिर बदल गयी है।
Raw के एपिसोड में चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा वाइकिंग रेडर्स को मोंस्टर्स की तरह दिखाने के बजाय WWE उन्हें कॉमेडी कैरेक्टर्स की तरह उपयोग कर रहा है। ये चीज़ें टैग टीम डिविजन के लिए खराब साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw के मेन इवेंट के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, नारी शक्ति की हुई तारीफ
2- अच्छी बात: Raw में दो सुपरस्टार्स की वापसी
WWE ने 2020 में NXT के विमेंस डिविजन की दो सबसे बड़ी स्टार्स को Raw में बुलाया था लेकिन दोनों ही सुपरस्टार्स पिछले कुछ समय से नजर नहीं आ रही थी। ये एक खराब चीज़ रही थी।
एक्सट्रीम रूल्स के पहले Raw के एपिसोड में WWE ने शायना बैज़लर और बियांका ब्लेयर की वापसी को बुक किया। दोनों ही सुपरस्टार्स की वापसी होना एक बढ़िया चीज़ रही है। दोनों ही सुपरस्टार्स को टीवी टाइम की जरूरत थी और उन्हें वो मिला।
2- बुरी बात: Raw में 'आय फ़ॉर एन आय' मैच की पूरी कहानी
कुछ महीनों पहले तक सैथ रॉलिंस का हील गिमिक शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा था लेकिन 'आय फ़ॉर एन आय' शर्त ने उनके इस गिमिक को पूरी तरह खराब कर दिया है।
रॉलिंस और रे मिस्टीरियो इस स्टोरीलाइन की वजह से ज्यादा महत्वपूर्ण नजर नहीं आ रहे हैं। खैर, रॉलिंस और केविन ओवेंस का मैच बढ़िया था और ब्लैक-मर्फी की जोड़ी ने भी कमाल किया।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 13 जुलाई 2020