2- अच्छी बात: Raw का अनोखा अंत होना
Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और कीथ ली के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंत में रेट्रीब्यूशन की एंट्री हुई और उन्होंने दोनों स्टार्स पर बुरी तरह हमला किया।
इसके बाद द हर्ट बिजनेस ने रेट्रीब्यूशन से फाइट लेने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं रहे। बाद में कीथ ली और मैकइंटायर ने डाइव लगाकर सभी सुपरस्टार्स को धराशाई किया। इस तरह से Raw का अंत देखने को मिला था।
2- बुरी बात: एलिस्टर ब्लैक की बड़ी हार होना
एलिस्टर ब्लैक के गिमिक में WWE ने कुछ समय पहले ही बदलाव किया था और लग रहा था कि वो अब जरूर कुछ खास कर पाएंगे लेकिन उन्हें Raw में शॉकिंग हार देखने को मिली।
वो ओवेंस के सिर्फ एक ही स्टनर पर पिन हो गए और ये एक खराब चीज़ रही। कुछ समय पहले तक WWE उन्हें टॉप स्टार बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन अब शायद उन्होंने ब्लैक से उम्मीदें छोड़ दी है।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 14 सितंबर, 2020