Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने शो में काफी सारी बड़ी चीज़ें तय की थी। शो की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर ने की थी वहीं एक स्टील केज मैच भी देखने को मिला। इसके अलावा चैंपियंस vs चैंपियंस मैच भी आयोजित किया गया। रेट्रीब्यूशन ने एक बार फिर प्रोमो कट किया।कहा जा सकता है कि Raw काफी मनोरंजक रहा है। WWE ने Raw के एपिसोड में काफी सारी शानदार चीज़ें तय की लेकिन कुछ चीज़ों ने निराश भी किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।1- अच्छी बात: Raw में शानदार स्टील केज मैच.@WWERollins takes down @35_Dominik inside a Steel Cage on #WWERaw. @reymysterio #ForTheGreaterGood pic.twitter.com/XeXUiDJgYL— WWE (@WWE) September 15, 2020सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक के बीच एक स्टील केज मैच देखने को मिला था। मैच से काफी उम्मीदें थी क्योंकि काफी कम मौकों पर Raw में इस तरह के बड़े मैच बुक किये जाते हैं। दोनों ही स्टार्स ने काफी कम समय में एक अच्छा मैच देने की पूरी कोशिश की।डॉमिनिक ने अभी अपने WWE करियर की शुरुआत की है लेकिन फिर भी वो जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच का अंत भी शानदार तरीके से देखने को मिला जहां रॉलिंस की जीत हुई। मैच के बाद रॉलिंस ने सबको सरप्राइज करते हुए मर्फी पर हमला किया।1- बुरी बात: असुका और मिकी जेम्स के मैच का अंतThe resiliency of @WWEAsuka & @MickieJames is on full display in this #WWERaw #WomensTitle encounter! pic.twitter.com/t272BkrmU3— WWE (@WWE) September 15, 2020असुका और मिकी जेम्स के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। लग रहा था कि दोनों के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा लेकिन अंत ने सारा मजा किरकिरा कर लिया।असुका ने सबमिशन को रिवर्स करके मिकी जेम्स को लॉक में फंसा लिया था लेकिन अचानक से रेफरी ने मैच कॉल ऑफ कर दिया। साथ ही असुका को विजेता वहीं दिग्गज मिकी जेम्स को मैच में हार मिली। बड़े मैच का इस तरह अंत होना एक शॉकिंग चीज़ साबित हुई क्योंकि जेम्स ने टैपआउट किया ही नहीं था। WWE ने मैच का अंत निराशाजनक तरीके से किया।ये भी पढ़ें:- WWE Raw के धमाकेदार प्रदर्शन को देख ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब