Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। पिछले हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा था और फैंस को इस बार भी बढ़िया एक्शन और मनोरंजन की उम्मीद थी और WWE इसमें कई हद तक सफल रहा था। Raw के इस एपिसोड में 4 बड़े टाइटल मैच भी देखने को मिले थे।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पुश मिलने के पहले खराब बुकिंग का सामना किया
इस शानदार एपिसोड में कुछ सबसे अच्छी चीज़ें देखने को मिली। इसके अलावा कुछ चीज़ों ने जरूर प्रशंसकों को निराश भी किया। हर एक एपिसोड की तरह ही Raw के इस एपिसोड की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
1- अच्छी बात: ऐज ने Raw में जबरदस्त प्रोमो कट किया
रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन और बिग शो ने माइक पर काफी अच्छा काम किया लेकिन ऐज का प्रोमो सबसे ज्यादा अलग और खास साबित हुआ। ऐज ने काफी इंटेंसिटी से प्रोमो कट किया।
ऐज भले ही Raw पर नहीं थे लेकिन उनके प्रोमो सैगमेंट ने काफी सारी चीज़ें दर्शायी। ऐज के इस रोचक प्रोमो ने उनके और रैंडी ऑर्टन के बीच तीसरे मैच के संकेत दे दिए हैं।
1- बुरी बात: Raw में बेबीफेस स्टार्स का हील स्टार्स से ज्यादा होना
सैथ रॉलिंस की वर्तमान फैक्शन में कुल 3 सदस्य है। ऐसे में अगर WWE एक ब्रॉल दिखाना चाहता था तो वो उनके सामने 3 सुपरस्टार्स को ला सकता था। इससे स्टोरीलाइन रोचक बनती।
इसके बजाय WWE यहां हील सुपरस्टार्स के सामने 4 सुपरस्टार्स को लेकर आया। अक्सर ज्यादा हील सुपरस्टार्स मिलकर बेबीफेस स्टार्स पर हमला करते हैं। Raw के इस एपिसोड में इसका उलट देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 जून 2020