रॉ (Raw) का एपिसोड समाप्त हो गया है और रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए WWE पूरी तैयारी कर रहा है। फास्टलेन (Fastlane) के बाद ये Raw का पहल एपिसोड था और WWE से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। एपिसोड ठीक रहा और इसे उतना खास नहीं कहा जा सकता है। कई मौकों पर WWE ने अपने फैंस को निराश किया।
ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania के लिए धमाकेदार मैच का किया ऐलान, 24 साल का सुपरस्टार लड़ेगा अपना पहला मैच
Raw का एपिसोड भले ही निराशाजनक रहा हो। इसके बावजूद एपिसोड में कुछ शानदार चीज़ें भी हुई। हर एक एपिसोड में कुछ धमाकेदार चीज़ें देखने को मिलती हैं वहीं कुछ चीज़ें जरूर ही फैंस को थोड़ा निराश कर देती हैं। उसी तरह Raw के इस एपिसोड की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही है।
1- अच्छी बात: Raw में हर्ट बिजनेस और ड्रू मैकइंटायर से जुड़ा हुआ पूरा एंगल
Raw के एपिसोड में WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन रोचक रही है। साथ ही इस दौरान हर्ट बिजनेस के बीच दरार दिखना भी बड़ी बात है। दरअसल, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी के लिए WWE के पास बिल्डअप तैयार करने के लिए कम समय है। वो इसका सही तरह से फायदा उठा रहे हैं। मैकइंटायर ने Raw में एक शानदार हैंडीकैप मैच लड़ा था। इसके साथ ही बॉबी लैश्ले को भी शेमस पर जीत मिली।
ये भी पढ़ें;- Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फैंस के बीच छाई निराशा, ट्विटर पर निकाला अपना गुस्सा
मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच काफी ज्यादा बहस भी देखने को मिली। इसके उनकी स्टोरीलाइन को देखने लायक बना दिया था। इसके अलावा हर्ट बिजनेस में भी दरार दिखाई दे रही है। कई लोगों को ये चीज़ जरूर खराब लगी होगी लेकिन असल में इससे WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन पर बड़ा असर पड़ेगा। ऐसे में WWE को फायदा होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- बुरी बात: पेयटन रॉयस को जॉबर की तरह उपयोग करना
कुछ हफ्ते पहले Raw टॉक के दौरान पेयटन रॉयस का एक सैगमेंट देखने को मिला था। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए सबका ध्यान खींचा था। साथ ही वो मौके न मिलने की वजह से निराश थीं। खैर, Raw के एपिसोड में उन्हें असुका के खिलाफ मैच मिला। लग रहा था कि यहां से उनकी किस्मत खुल सकती हैं।
इसके बावजूद उन्हें मैच में बुरी तरह हार मिली। खराब बात ये रही कि WWE ने मैच को सिर्फ इसलिए बुक किया ताकि मैच के बाद रिया रिप्ली आकर असुका को WrestleMania के लिए चुनौती दें। WWE ने जरूर ही इस जगह पर अपने फैंस को निराश किया है। रॉयस को जॉबर की तरह उपयोग करना खराब रहा।
2- अच्छी बात: एजे स्टाइल्स और ओमोस का टैग टीम टीम डिवीजन में आना
Raw ब्रांड का टैग टीम डिवीजन काफी कमजोर है। पिछले कुछ महीने से सिर्फ न्यू डे और हर्ट बिजनेस ही टैग टीम में दिखाई दे रही थी। इसके चलते कोई भी नई और खास टैग टीम जोड़ी सामने नहीं आ पा रही थी। खैर, WWE ने एजे स्टाइल्स और ओमोस को साथ लाने का निर्णय लिया है।
दोनों ही सुपरस्टार्स Raw के टैग टीम डिवीजन को बेहतर कर सकते हैं। एजे स्टाइल्स ने कभी टैग टीम टाइटल्स नहीं जीते हैं। इसके साथ ही ओमोस को भी स्टाइल्स के साथ रहने से फायदा होगा। इसके अलावा Raw के टैग टीम डिवीजन में नई टीम जुड़ेगी। इसके चलते देखा जाए तो उन्होंने स्टाइल्स और ओमोस को साथ लाकर अच्छा काम काम किया है।
2- बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन का सैगमेंट
ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन की दुश्मनी शुरुआत में काफी रोचक लग रही थी। इसके बावजूद अब उन्होंने इस दुश्मनी को पूरी तरह से खराब कर दिया है। दरअसल, Raw के एपिसोड में इलायस के साथ मिलकर शेन मैकमैहन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए गाना गाया। ये चीज़ काफी अजीब रही थी।
कोई भी इससे खुश नहीं था। साथ ही Fastlane का रीमैच देखने में भी किसी को रूचि नहीं थी। मैच के बाद का सैगमेंट भी खास नहीं था क्योंकि कई लोगों ने पहले से ही सैगमेंट का अंदाजा लगा लिया था। WWE ने पूरी तरह इस स्टोरीलाइन को बर्बाद कर दिया है। कोई भी उनके मैच के लिए उत्साहित नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE RAW रिजल्ट्स LIVE: 22 मार्च 2021