Raw का एपिसोड बढ़िया रहा। फैंस को समरस्लैम के शानदार पीपीवी के बाद Raw से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। इस वजह से WWE पर एपिसोड को बढ़िया बनाने का भार था। खैर, WWE ने कुछ अच्छी चीज़ें बुक की लेकिन इसे Raw का सबसे अच्छा एपिसोड नहीं कहा जा सकता। Raw के एपिसोड में एक बड़ा डेब्यू भी देखने को मिला।साथ ही पेबैक के लिए कुछ मुकाबलों की घोषणा भी देखने को मिली। WWE ने Raw में कुछ बढ़िया चीज़ें की लेकिन कुछ चीज़ों ने जरूर फैंस को निराश किया। हर एपिसोड में अच्छी और बुरी चीज़ें रहती है। उसी तरह Raw के एपिसोड में भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही।1- अच्छी बात: Raw में एक ताकतवर टैग टीम बननाSo, @NiaJaxWWE and @QoSBaszler want the WWE #WomensTagTitles ...Great start. #WWERaw pic.twitter.com/ma2FnNkw21— WWE (@WWE) August 25, 2020लग रहा था कि शायना बैजलर और नाया जैक्स के बीच मैच देखने को मिलेगा और उनकी दुश्मनी काफी ज्यादा आगे तक जाएगी। WWE ने दोनों को एक टैग टीम के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया है।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 24 अगस्त, 2020 दोनों ही खतरनाक सुपरस्टार्स है और ऐसे में अगर वो WWE की सबसे बढ़िया टैग टीम जोड़ी के खिलाफ समरस्लैम में उतरेंगे तो ये मुकाबला देखने योग्य होगा।1- बुरी बात: कीथ ली का डेब्यू निराशाजनक रहाI'm just going to say it...Keith Lee cannot be a star in that gear. Sorry. That's a tennis skirt.#WWERaw pic.twitter.com/VLC1qdHdEo— JESnowden (@JESnowden) August 25, 2020WWE ने कीथ ली के डेब्यू को काफी ज्यादा हाइप किया था। लग रहा था कि वो आते ही सबको प्रभावित कर देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। WWE ने उनके थीम सॉन्ग को बदल दिया और ये कंपनी की सबसे बड़ी गलती थी।साथ ही उनकी आउटफिट भी खराब रही। WWE ने जरूर उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ Raw में मैच दिया लेकिन नतीजे से साफ हो गया कि इस मैच को सिर्फ WWE टाइटल की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए बुक किया गया है।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 अगस्त, 2020