रॉ (Raw) के एक और एपिसोड का समापन हो गया है। WWE ने अपने इस इवेंट को अच्छा बनाने की कोशिश की। एपिसोड अच्छा तो रहा लेकिन WWE इसे काफी बेहतर तरीके से बुक कर सकता है। WWE ने पहले ही Raw के लिए बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा भी कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली।Royal Rumble के पहले ये Raw का अंतिम एपिसोड था। ऐसे में WWE पर इसे बेहतर बनाने की जिम्मेदारी थी। WWE ने कुछ मैचों और सैगमेंट्स में जरूर ही अच्छा काम किया लेकिन बहुत से मौकों पर उन्हें निराशा का भी सामने करना पड़ा। Raw ब्रांड काफी समय से रेटिंग्स में संघर्ष कर रहा था। इसके चलते उनपर रेटिंग्स बढ़ाने का भार भी था।OH MY! 🤭#WWERaw @AlexaBliss_WWE @RandyOrton pic.twitter.com/ClNkcxo2KC— WWE (@WWE) January 26, 2021ये भी पढ़ें;- WWE Raw में दिग्गज की धमाकेदार वापसी के बावजूद एपिसोड को लेकर फैंस का फूटा, ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ास हर एक एपिसोड में कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिलती हैं। इस दौरान कुछ मौकों पर फैंस को निराशा भी मिलती हैं। Raw के एपिसोड में एपिसोड में भी कुछ जगहों पर WWE ने अच्छा काम किया वहीं कुछ चीज़ें निराशाजनक रही थी। इसलिए हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।1- अच्छी बात: Raw में रैंडी ऑर्टन का एलेक्सा ब्लिस पर हमला करना😯😯😯#WWERaw @AlexaBliss_WWE @RandyOrton pic.twitter.com/B6sNQpWuGv— WWE (@WWE) January 26, 2021Raw के एपिसोड के मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस और असुका के बीच मैच देखने को मिला था। हर कोई इसके लिए उत्साहित था क्योंकि पिछले हफ्ते ब्लिस को विमेंस चैंपियन पर जीत मिल गई थी। इस हफ्ते टाइटल मैच मिला था और लग रहा था कि वो यहां चैंपियन बन सकती हैं। मैच में उन्होंने अपने तीन अलग-अलग कैरेक्टर्स दिखाए।ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: गोल्डबर्ग ने फेमस सुपरस्टार पर किया अटैक, ऐज का चौंकाने वाला ऐलान, 40 साल के दिग्गज ने मचाया बवालअंत में लग रहा था कि अब ब्लिस की जीत पक्की है लेकिन फिर रैंडी ऑर्टन ने आकर उनपर RKO लगाया। इसके चलते मैच का अंत नो कांटेस्ट से देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन का एलेक्सा ब्लिस पर हमला करना काफी ज्यादा शॉकिंग रहा था और किसी ने इस तरह की बुकिंग की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।