रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। WWE ने पहले ही शो के लिए मुकाबलों ऐलान कर दिए थे और देखा जाए तो WWE ने उतना निराश नहीं किया। शो की शुरुआत शानदार मैच से हुई जबकि अंत में भी एक रोचक ट्रिपल थ्रेट मैच तय किया गया। बीच में भी WWE ने कुछ अच्छे सैगमेंट्स और मैचों का आयोजन किया।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर की जीत से फैंस को आया गुस्सा और पूर्व चैंपियन की हुई तारीफ, ट्विटर पर निकाली भड़ास
Raw के एपिसोड में सुधार जरूर देखने को मिले। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में भी कुछ मौकों पर फैंस निराश हुए जबकि कई बार WWE ने शानदार चीज़ें बुक की। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- अच्छी बात: Raw में रिडल की बुकिंग
रिडल ने पिछले कुछ महीनों में अपने कैरेक्टर के साथ जरूर सभी को प्रभावित किया है। मेन रोस्टर डेब्यू के शुरुआती समय में लग रहा था कि शायद इस सुपरस्टार को उतनी सफलता नहीं मिलेगी। खैर, उन्होंने अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव किया और वो काफी जल्दी फैन फेवरेट बन गए। इस कैरेक्टर के साथ लगातार वो Raw में सभी का ध्यान खींच रहे हैं।
ये भी पढ़ें;- WWE Raw रिजल्ट्स: जिंदर महल को करारी हार के कारण हुआ नुकसान, मेन इवेंट में हुए खतरनाक मैच में मचा जबरदस्त बवाल
रैंडी ऑर्टन के साथ टैग टीम में आने के बाद रिडल की किस्मत बदल गई है। रिडल ने Raw में फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया। शुरुआत में ही उनका एक मजेदार सैगमेंट देखने को मिला और इसके बाद बैटल रॉयल मैच में उन्हें शानदार जीत मिली। मेन इवेंट में भी अगर ओमोस इंटरफेयर नहीं करते तो शायद उन्हें जीत मिल जाती। देखा जाए तो रिडल ने Raw के एपिसोड में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- बुरी बात: ईवा मैरी की स्टोरीलाइन
Raw के एपिसोड में इस समय ईवा मैरी और डूड्रॉप की दुश्मनी काफी निराश कर रही है। उन्हें साथ आए एक हफ्ता ही हुआ था और दोनों के बीच अनबन देखने को मिली। इस हफ्ते ईवा मैरी ने डूड्रॉप को धोखा दे दिया लेकिन फिर भी उनकी टीम को जीत मिली। खैर, डूड्रॉप प्रभावित कर रही हैं लेकिन ईवा का नया कैरेक्टर निराशाजनक है।
WWE ने उनकी वापसी के लिए हाइप बनाई थी। इस वजह से लग रहा था कि मैरी कुछ सुधार करने के बाद WWE में वापसी कर रही हैं लेकिन उनका कैरेक्टर काफी जल्दी फैंस को उनके खिलाफ जाने पर मजबूर कर रहा है। WWE को जल्द ही ईवा मैरी के गिमिक को लेकर बड़े बदलाव करने चाहिए।
2- अच्छी बात: Raw की शुरुआत में बैटल रॉयल मैच
Raw की शुरुआत में WWE ने शानदार मैच बुक करके फैंस को खुश कर दिया। रैंडी ऑर्टन लास्ट चांस क्वालीफायर मैच में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। ऐसे में एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने ट्रिपल थ्रेट मैच में अंतिम स्थान हासिल करने के लिए सुपरस्टार्स को बैटल रॉयल मैच में जीत दर्ज करने का मौका दिया। लग रहा था कि यह मुकाबला खास नहीं होगा।
इसके बावजूद सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर इसे रोचक बनाया। WWE ने मैच को पर्याप्त समय दिया और इसी वजह से सभी फैंस का ध्यान मैच की ओर बना रहा। अंत में डेमियन प्रीस्ट और रिडल ने मिलकर शानदार मूव्स दिखाए। रिडल की जीत जरूर हुई लेकिन डेमियन प्रीस्ट को भी फैंस का ध्यान खींचने का मौका मिला।
2- अच्छी/बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर की जीत
ड्रू मैकइंटायर ने Raw में रिडल और एजे स्टाइल्स को हराकर Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाई। कई लोग लगातार ड्रू मैकइंटायर को पुश मिलने की वजह से निराश है जबकि कुछ लोग इस दिग्गज की जीत से काफी खुश दिखाई दिए हैं। मैकइंटायर को जीत मिलने से मैच में स्टार पावर बढ़ेगी।
WWE को फैंस की वापसी के बाद लैडर मैच में बड़े सुपरस्टार्स की जरूरत थी। ड्रू मैकइंटायर उसके लिए काफी अच्छे विकल्प रहते। दूसरी ओर इस बात पर भी ध्यान देना जरुरी है कि लगातार उन्हें बड़े मौके दिए जा रहे हैं और प्रशंसक धीरे-धीरे उनसे बोर हो रहे हैं। ऐसे में WWE को भविष्य में जरूर नुकसान पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 28 जून 2021