रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक साबित हुआ। WWE धीरे-धीरे अपने शोज़ में सुधार कर रहा है। Raw में कई जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। पिछले हफ्ते की तरह ही फैंस काफी प्रभावित हुए। एपिसोड के दौरान टाइटल चेंज भी देखने को मिले जबकि मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए अंतिम नाम भी तय हुआ। ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 28 जून 2021ड्रू मैकइंटायर को लेकर फैंस के बीच मुख्य रूप से चर्चा हुई और उनकी जीत से प्रशंसक थोड़े निराश थे। इसके अलावा कुछ सुपरस्टर्स की फैंस ने काफी प्रशंसा भी की। हर एक फैन की Raw को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:@RonKillings is one of the only reasons to watch #WWERaw— Darth Keneezer (@JohnMWare) June 29, 2021(आर-ट्रुथ Raw देखने के कुछ कारणों में से एक है।)too many people complaining about how many wwe title chances Drew McIntyre gets but completely ignoring the fact that #WWERaw doesn't have any top faces...this is what happens when you turn everyone heel..— 𝙍𝘾𝙆_𝙭 (@JPReckless2444) June 29, 2021(कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि ड्रू मैकइंटायर को WWE टाइटल के लिए कितने मौके मिलेंगे, लेकिन वो यह बात पूरी तरह नजरअंदाज कर देते हैं कि Raw के पास टॉप फेस नहीं है। यही होता है जब आप सभी को हील बना देते हैं।)ये भी पढ़ें;- WWE Raw रिजल्ट्स: जिंदर महल को करारी हार के कारण हुआ नुकसान, मेन इवेंट में हुए खतरनाक मैच में मचा जबरदस्त बवालNo disrespect to Drew. He got the big push last year, carried WWE during a pandemic, worked his ass off to be where he is now. Respect!. But I don't want for this man, to be booked too much in the title picture to a point when the fans turn on him. #WWERaw— Free Shoots Wrestling (@FreeS_Wrestling) June 29, 2021(ड्रू मैकइंटायर का अनादर नहीं कर रहा। उन्हें पिछले साल बड़ा पुश मिला, महामारी के दौरान WWE को संभाला, यहां पर पहुंचने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की। उनके लिए रिस्पेक्ट है! लेकिन मैं नहीं चाहता कि उन्हें टाइटल पिक्चर में इतना बुक ज्यादा बुक किया जाए कि एक ऐसा समय आए जहां फैंस उनके खिलाफ हो जाएं।)Congratulations to @DMcIntyreWWE #WWERaw #MITB https://t.co/HAX5djObDk— Lisa Cruz (@LisaCruz45) June 29, 2021(ड्रू मैकइंटायर को बधाई।)He’s literally so underrated 😩🥵 #WWERaw https://t.co/cctcV98XBo— Ni 🪐 (@g0ld3n_ni) June 29, 2021(वह सही मायने में काफी कम आंके जाते हैं।)ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को हराने वाले WWE दिग्गज ने Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया, मेन इवेंट में हुई चीटिंगMatt Riddle is the best thing on #WWERaw rn— µ'stard (@ilovstrongwoman) June 29, 2021(इस समय Raw में मैट रिडल सबसे शानदार चीज़ है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।