Raw का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने Raw के एपिसोड में कुछ बढ़िया चीज़ें जरूर बुक की थी लेकिन बड़ी चीज़ें देखने को नहीं मिली। Raw की शुरुआत और अंत में WWE और Raw विमेंस टाइटल का बिल्डअप देखने को मिला। बीच में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स भी देखने को मिले।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 26 जून 2020 Raw में नया 24/7 चैंपियन भी देखने को मिला। अच्छे शो के बावजूद कुछ खराब चीज़ें भी रही। WWE के हर शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें रहती है। वैसे ही इस हफ्ते Raw के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए आइए Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।1- अच्छी बात: Raw टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में बड़ा ड्रामा#WWERaw @Zelina_VegaWWEAll of us when @AndradeCienWWE and @AngelGarzaWwe start arguing: pic.twitter.com/DzKA850KoU— WWE Universe (@WWEUniverse) June 30, 2020पिछले कुछ समय से Raw के टैग टीम डिवीजन ने सबका ध्यान खींचा है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने टाइटल्स को रोचक बनाया है। खैर, एंजल गार्जा और एंड्राडे के बीच चल रही अनबन ने सबका ध्यान खींचा है।दोनों टैग टीम टाइटल्स पिक्चर में है और इस बड़े ड्रामा ने शो और स्टोरीलाइन को जरूर रोचक बनाया है। दोनों स्टार्स जरूर अपने सिंगल्स करियर को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही अलग हो सकते हैं।1- बुरी बात: क्या Raw रोस्टर में कोई 24/7 टाइटल नहीं चाहता?Are those ninjas still after @RonKillings? 🤷‍♂️🤷‍♀️#USChampion @WWEApollo goes one-on-one with @The305MVP NEXT on #WWERaw! pic.twitter.com/W3VRaFs6Dy— WWE (@WWE) June 30, 2020जब शुरुआत में 24/7 चैंपियनशिप को लाया गया था तब हमेशा इस टाइटल के लिए सुपरस्टार्स आपस में लड़ते थे और हर कोई चैंपियन का पीछा करता था। अब ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता।इस चीज़ ने 24/7 टाइटल का महत्व जरूर गिरा दिया है। अब पहले की तरह बहुत सारे स्टार्स 24/7 टाइटल की स्टोरीलाइन में नहीं रहते बल्कि कुछ ही रेसलर्स इसे हासिल करने का प्रयास करते हैं। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 29 जून, 2020