पेबैक का शानदार तरीके से अंत हुआ था और इस वजह से Raw के एपिसोड से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी। Raw में कुछ अच्छे मैच देखने को मिले और रेसलिंग के हिसाब से फैंस बिल्कुल निराश नहीं हुए होंगे। क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ी।WWE के पास एपिसोड को यादगार बनाने का पूरा मौका था लेकिन कुछ जगह WWE ने बड़ी गलती की। Raw का ये एपिसोड फैंस की उम्मीदों के अनुसार नहीं रह पाया और इस वजह से जरूर ही प्रशंसक WWE से निराश होंगे। खैर, आइए Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।1- अच्छी बात: Raw में असुका को मिली नई चैलेंजर?#NXTTakeOver vibes. 💛#WWERaw @WWEAsuka @MickieJames pic.twitter.com/a7PKnOGO16— WWE NXT (@WWENXT) September 1, 2020Raw के एपिसोड में असुका ने रिंग में इंटरव्यू दिया था और इस दौरान उन्होंने अपनी नई चैलेंजर के बारे में बात की। उनके इंटरव्यू के दौरान मिकी जेम्स नजर आयी थी।साथ ही WWE ने टीज़ करके बताया है कि मिकी जेम्स "क्लैश ऑफ चैंपियंस" में असुका को टाइटल के लिए चुनौती दे सकती हैं। फैंस लंबे समय से मांग कर रहे थे कि दिग्गज विमेंस स्टार मिकी जेम्स का सही तरह से उपयोग नहीं हो रहा है। अब WWE ने उनके लिए बड़े प्लान्स के संकेत दिए हैं।1- बुरी बात: एलिस्टर ब्लैक का गलत उपयोगWow. @WWEAleister was not done with @FightOwensFight yet. #WWERaw pic.twitter.com/RqUmO1Z5cp— WWE (@WWE) September 1, 2020एलिस्टर ब्लैक ने पिछले हफ्ते हील टर्न लिया था और केविन ओवेंस पर हमला किया था। इससे पता चल गया था कि ब्लैक हील के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाने वाले हैं।WWE ने Raw के एपिसोड में उनका गलत तरीके से उपयोग किया। केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होने वाला था और इसके पहले एलिस्टर ब्लैक ने ओवेंस पर पीछे से हमला किया। ये एक खराब चीज़ रही। साथ ही इससे ओवेंस भी कमजोर नजर आए।ये भी पढ़ें:- 6 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई