Raw का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने शानदार काम किया और शानदार मैच तय किये। दरअसल, WWE ने पहले ही कुछ बड़े मैचों और सैगमेंट की घोषणा कर दी थी। इसके चलते मैच शानदार रहे और सैगमेंट ने भी निराश नहीं किया। WWE अब अपने अगले पीपीवी टीएलसी की ओर ध्यान दे रहा है।ऐसे में पीपीवी के अनुसार Raw में स्टोरीलाइन आगे बढ़ रही हैं। रेड ब्रांड की ओर से कई बड़े मैच देखने को मिलेंगे और Raw में भी कुछ मैच तय होते हुए नजर आए। शो की शुरुआत जबरदस्त रही थी। WWE पिछले कुछ समय में काफी अच्छे शोज़ दे रहा है और इस हफ्ते भी ये कहानी जारी रही।Overall, Raw was decent tonight. The last hour was very good and so was everything involving Drew, Sheamus, Styles, Miz and Morrison. Also, the ending was awesome. #WWERaw— Vladimir (@VladimirWWE96) December 8, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Raw में दिग्गज के ऊपर हुए अटैक के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाबWWE के हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के इस एपिसोड में भी कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ चीज़ों ने फैंस को निराश भी किया। इसलिए आइए Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।1- अच्छी बात: Raw में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन की पूरी स्टोरीलाइन बेहतर हुई😨😨😨!#WWERaw @RandyOrton #TheFiend @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/K6U5IjQg3r— WWE (@WWE) December 8, 2020Raw के एपिसोड को बेहतर बनाने में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का हाथ था। दरअसल, शो की शुरुआत उन्होंने एक अच्छे सैगमेंट से की। इस दौरान दोनों के बीच मेन इवेंट में एक मैच तय होते हुए नजर आया। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन ने यहां शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने अच्छा मैच दिया और वायट ने अपने गिमिक से प्रभावित किया।मैच काफी अच्छे से आगे बढ़ रहा था। इसके बावजूद ऑर्टन पर द फीन्ड ने अचानक से आकर हमला किया। WWE ने काफी अच्छे तरीके से रेड ब्रांड के अंत को प्लान किया। अब हर कोई इस दुश्मनी के लिए उत्साहित है। दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं और इसके चलते उनकी स्टोरीलाइन बेहतर बनते जा रही हैं।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन को मिला बड़ा 'धोखा', मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल