रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। WWE ने कई शानदार मैच तय किये थे। इसके साथ ही सैगमेंट्स भी बढ़िया थे। इसे Raw का सबसे बढ़िया एपिसोड तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन जरूर ही WWE ने पिछले हफ्ते के मुकाबले अच्छा एपिसोड देने की कोशिश की। Raw के इस एपिसोड में चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला था और अगले हफ्ते के लिए भी मैच तय हुए हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक करना एक गलती हैहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। WWE Raw के इस एपिसोड में कुछ चीज़ों ने काफी ज्यादा निराश किया। इसके साथ ही कुछ सैगमेंट और मैच काफी प्रभावशाली रहे। इसलिए हम इस हफ्ते Raw के एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- अच्छी बात: Raw में बॉबी लैश्ले को काफी ताकतवर दिखानाWelp.#WWERaw pic.twitter.com/lvW1XYfYlL— WWE Universe (@WWEUniverse) March 9, 2021बॉबी लैश्ले और द मिज़ के बीच Raw में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। असल में ये एक रीमैच था और मिज़ के पास फिर चैंपियन बनने का मौका था। इसके बावजूद वो सफल नहीं हुए और उन्हें हार मिली। बड़ी बात ये रही कि बॉबी लैश्ले और द मिज़ का ये काफी काफी जल्दी खत्म हो गया। साथ ही WWE ने लैश्ले को यहां काफी ताकतवर दिखाया।ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania 37 के लिए टिकटों की बिक्री की तारीख और रकम का ऐलान कियामैच में उनका ही दबदबा रहा और उन्होंने एक जबरदस्त तरीके से जीत दर्ज की। साथ ही लैश्ले की एंट्रेंस में भी काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला। अब वो पूरी तरह एक टॉप मॉन्स्टर की तरह नजर आ रहे हैं और ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है। बॉबी लैश्ले अब जरूर ही WrestleMania तक WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।