SmackDown का एपिसोड ठीक साबित हुआ। WWE ने काफी सारी बड़ी चीज़ें तय की थी लेकिन फिर भी शो उतना खास नहीं बन पाया। WWE ने SmackDown में कुछ अच्छी चीज़ें तय की थी और इसने फैंस को खुश किया लेकिन कुछ निराशाजनक चीज़ें भी देखने को मिली। शो की शुरुआत न्यू डे और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की बड़ी जीत से हुई।
इसके बाद सर्वाइवर सीरीज के लिए SmackDown के बचे हुए सदस्यों की घोषणा हुई। साथ ही एक क्वालीफायर मैच देखने को मिला। रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला जहां दोनों सुपरस्टार्स ने मैच को आधिकारिक बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। मर्फी और सैथ की दुश्मनी का भी सही अंत देखने को मिला।
ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मन की बेइज्जती, WWE दिग्गज की चौंकाने वाली हार
डेनियल ब्रायन ने कुछ समय बाद वापसी की और आते ही जे उसो को पराजित किया। इन सब चीज़ों से साफ पता चलता है कि SmackDown का एपिसोड कुछ अच्छी चीज़ों से भरा हुआ था। इसके बावजूद कुछ चीज़ों ने जरूर ही निराश किया है। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।
1- अच्छी बात: SmackDown में मर्फी को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मिलना
WWE द्वारा SmackDown के एपिसोड में पूर्व साथियों के बीच मैच तय किया गया था। इस मैच से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और दोनों सुपरस्टार्स ने किसी भी तरह से निराश नहीं किया। सैथ रॉलिंस ने हमेशा की तरह अच्छा मैच दिया वहीं मर्फी से सही मायने में सबको प्रभावित किया।
मैच के दौरान रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक और अलाया भी नजर आए। खैर, मर्फी ने अंत में अचानक से जीत दर्ज करके सबको सरप्राइज किया। उनकी जीत ने मुख्य रूप से हर एक फैन का दिल जीत लिया। मर्फी को इस जीत से भविष्य में टॉप स्टार बनने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस ने उड़ाया चैंपियन का मजाक, शो को लेकर आयी ढेरों प्रतिक्रियाएं