WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार रहा और WWE ने उम्मीदों के काम करते हुए रोचक एपिसोड दिया। पहले ही WWE ने चीज़ों की घोषणा कर दी थी और कुछ चैंपियनशिप मैचों का आयोजन किया गया। इसके अलावा दो टैग टीम मैच भी देखने को मिले जहां स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया।👀#SmackDown @WWERomanReigns @WWECesaro @WWEUsos @WWEDanielBryan @HeymanHustle pic.twitter.com/6XlRSsePAj— WWE (@WWE) May 1, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दिग्गज को किया बुरी तरह चोटिल, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालहर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown का एपिसोड भले ही जबरदस्त था और काफी शानदार चीज़ें देखने को मिली। इसके बावजूद भी कुछ मौकों पर फैंस को निराशा मिली। इसलिए आइए SmackDown के इस एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।1- अच्छी बात: SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का दबदबाTHIS. MATCH. 🔥🔥🔥@WWEDanielBryan will not give up! #SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/FraUb6lNjd— WWE (@WWE) May 1, 2021SmackDown का मेन इवेंट जबरदस्त रहा है और इसे अब फैंस के द्वारा सालों तक याद रखा जाएगा। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच से फैंस काफी ज्यादा प्रभावित हुए। WWE ने काफी अच्छा काम किया और सबका ध्यान खींचा। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए काफी ज्यादा समय मिला था और ये सबसे अच्छी चीज़ रही थी। दरअसल, मैच और सैगमेंट्स तक पूरा मेन इवेंट लगभग 43 मिनट तक रहा था।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस की चौंकाने वाली जीत और नए थीम सॉन्ग को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आईदेखा जाए तो इतने लंबे मेन इवेंट के बावजूद फैंस बोर नहीं हुए होंगे क्योंकि दोनों दिग्गजों ने शानदार मैच दिया। इसके साथ ही WWE ने अंत में आगे के लिए स्टोरीलाइन भी तैयार कर ली जहां रोमन रेंस और सिजेरो के बीच मुकाबला टीज़ हुआ। देखा जाए तो इस मेन इवेंट ने काफी प्रभावित किया। फैंस इसे काफी लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।