WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार रहा और WWE ने उम्मीदों के काम करते हुए रोचक एपिसोड दिया। पहले ही WWE ने चीज़ों की घोषणा कर दी थी और कुछ चैंपियनशिप मैचों का आयोजन किया गया। इसके अलावा दो टैग टीम मैच भी देखने को मिले जहां स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने दिग्गज को किया बुरी तरह चोटिल, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल
हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown का एपिसोड भले ही जबरदस्त था और काफी शानदार चीज़ें देखने को मिली। इसके बावजूद भी कुछ मौकों पर फैंस को निराशा मिली। इसलिए आइए SmackDown के इस एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।
1- अच्छी बात: SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का दबदबा
SmackDown का मेन इवेंट जबरदस्त रहा है और इसे अब फैंस के द्वारा सालों तक याद रखा जाएगा। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच से फैंस काफी ज्यादा प्रभावित हुए। WWE ने काफी अच्छा काम किया और सबका ध्यान खींचा। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए काफी ज्यादा समय मिला था और ये सबसे अच्छी चीज़ रही थी। दरअसल, मैच और सैगमेंट्स तक पूरा मेन इवेंट लगभग 43 मिनट तक रहा था।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस की चौंकाने वाली जीत और नए थीम सॉन्ग को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई
देखा जाए तो इतने लंबे मेन इवेंट के बावजूद फैंस बोर नहीं हुए होंगे क्योंकि दोनों दिग्गजों ने शानदार मैच दिया। इसके साथ ही WWE ने अंत में आगे के लिए स्टोरीलाइन भी तैयार कर ली जहां रोमन रेंस और सिजेरो के बीच मुकाबला टीज़ हुआ। देखा जाए तो इस मेन इवेंट ने काफी प्रभावित किया। फैंस इसे काफी लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- बुरी बात: अपोलो क्रूज और बिग ई के मैच का अंत DQ से होना
अपोलो क्रूज कर बिग ई के मैच ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था। उनका मैच काफी लंबा चला था। एक ऐसा समय आ गया था जब लग रहा था कि मैच का अंत DQ से नहीं होना चाहिए। मैच काफी अच्छा रहा था और फैंस भी मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित थे। अपोलो क्रूज और बिग ई ने अच्छा मैच दिया था।
ऐसे में अगर मुकाबले का क्लीन अंत होता तो शायद फैंस इसकी तारीफ करते। इसके बावजूद WWE ने गलत निर्णय लिया और इस मुकाबले का अंत DQ से हुआ। इससे मैच का महत्व कम हो गया और ये एक निराशाजनक चीज़ रही। WWE ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की स्टोरीलाइन में थोड़ी गलती जरूर की।
2- अच्छी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और बियांका ब्लेयर को जीत मिलना
स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और बियांका ब्लेयर का एक टैग टीम मैच में बेली और द डर्टी डॉग्स से सामना देखने को मिला था। इस मैच ने बियांका ब्लेयर और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने जबरदस्त काम किया और उन्हें एक बड़ी जीत मिली। अच्छी बात ये रही कि WWE ने मुख्य रूप से दो टाइटल्स की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया।
बेली और बियांका ब्लेयर के बीच मैच तो जरूर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज फोर्ड ने रॉबर्ट रूड को पिन किया था। इससे अब उनके पास टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच पाने का मौका है। WWE ने यहां एक साथ दो स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है और ये जबरदस्त चीज़ रही।
2- बुरी बात: चैंपियंस की क्लीन हार होना
SmackDown में नाया जैक्स और शायना बैजलर ने एक नॉन-टाइटल टैग टीम मैच में टमीना और नटालिया का सामना किया था। ये मुकाबला ज्यादा खास साबित नहीं हुआ और फैंस भी इस मुकाबले से ज्यादा खुश नहीं होंगे। इसके साथ ही WWE ने यहां अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियंस को कमजोर दिखाया
मैच में खराब बात ये रही कि नाया जैक्स और शायना बैजलर की क्लीन हार देखने को मिली जबकि ये एक नॉन-टाइटल मैच रहा। देखा जाए तो नटालिया और टमीना के लिए जीत काफी अहम रहेगी। इसके बावजूद नाया और शायना की हार से स्टोरीलाइन की रूचि खत्म हो गई है क्योंकि अबतक उन्हें रोक पाना मुश्किल रहा था।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने SmackDown में डेनियल ब्रायन को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की