स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने पहले ही चैंपियनशिप मैचों की घोषणा कर दी थी। दोनों ही मैचों में सुपरस्टार्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। देखा जाए तो पिछले हफ्ते के मुकाबले WWE ने अच्छा एपिसोड दिया। इस एपिसोड में Hell in a Cell के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ी।"If you say you're gonna win... you better win."The Head of the Table with a VERY clear message to The @WWEUsos on #SmackDown. @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/X8YmmPYXQ4— WWE (@WWE) June 5, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने चैंपियंस पर किया जानलेवा हमला, द उसोज़ के साथ हुई चीटिंग?हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown के इस एपिसोड में WWE ने कुछ मौकों सभी का ध्यान खींचा। इसके बावजूद कुछ जगहों पर सभी को थोड़ा निराश भी किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में रोमन रेंस का खतरनाक रूप देखने को मिलना😱😱😱#SmackDown @WWERomanReigns @reymysterio @HeymanHustle pic.twitter.com/42FEflU5M9— WWE (@WWE) June 5, 2021SmackDown में रोमन रेंस ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों का ध्यान खींचा। उन्होंने SmackDown के एपिसोड की शुरुआत में ही सभी को चौंका दिया था। पिछले हफ्ते तक वो जे उसो और जिमी उसो के साथ आने और टैग टीम मैच लड़ने से खुश दिखाई नहीं दे रहे थे। अचानक से वो इस चीज़ के लिए मान गए। उन्होंने अपने भाई को शुभकामनाएं भी दी।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के जबरदस्त प्रदर्शन और चैंपियन की बड़ी जीत को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाएंपहले मौके पर द उसोज़ की हार हुई और रोमन रेंस अपने भाइयों से खुश नहीं थे। मेन इवेंट में फिर टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ और उसोज़ की हार होने वाली थी। रोमन रेंस ने आकर मैच में डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो पर हमला किया। इस वजह से मुकाबले का अंत DQ से हुआ। इसके बाद रेंस का अलग ही रूप देखने को मिला था। वो काफी गुस्से में थे और उन्होंने टैग टीम चैंपियंस पर बुरी तरह हमला किया।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!