WWE के Survivor Series पीपीवी का सफतापूर्वक समापन हो गया है। इस पीपीवी के लिए WWE ने काफी कम चीज़ों को घोषणा की थी लेकिन कहा जा सकता है कि इवेंट अच्छा था। शो की शुरुआत में मेंस एलिमिनेशन मैच देखने को मिला था। इसके अलावा टैग टीम चैंपियंस के बीच जबरदस्त मैच हुआ। साथ ही बॉबी लैश्ले ने भी Survivor Series जैसे बड़े पीपीवी में अपनी जीत से प्रभावित किया।साशा बैंक्स और बेली ने हमेशा की तरह अच्छे मैच दिए। साथ ही यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बीच भी बढ़िया मुकाबला देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने उम्मीद से बढ़कर मैच दिया। साथ ही अंडरटेकर का अंतिम फेयरवेल देखने को मिला जहां कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स नजर आए।The only possible introduction for The @Undertaker tonight.#SurvivorSeries #FarewellTaker #Undertaker30 @VinceMcMahon pic.twitter.com/UxMM3nsHa9— WWE (@WWE) November 23, 2020ये भी पढ़ें:- अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसूकहा जा सकता है Survivor Series एक मनोरजंक पीपीवी था और WWE ने इसे अच्छी तरह बुक किया। इसे 2020 में WWE का सबसे अच्छा पीपीवी तो नहीं माना जाएगा लेकिन अंतिम सैगमेंट और मैच ने जरूर ही पीपीवी का कद बढ़ाया। हर एक इवेंट की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Survivor Series पीपीवी की भी अच्छी और बुरी बातें रही।1- अच्छी बात: Survivor Series में अंडरटेकर का भावुक फेयरवेलToday marks 30 years since The Undertaker made his WWE debut at Survivor Series.What a run. What a career.#ThankYouTaker pic.twitter.com/1grbKJQ9vH— B/R Wrestling (@BRWrestling) November 22, 2020द अंडरटेकर के फेयरवेल को WWE एक महीने से एडवर्टाइज कर रहा था। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स टेकर से मैच लड़ने के बारे में टीज़ कर रहे थे। इसके चलते लग रहा था कि WWE इसे स्टोरीलाइन में परिवर्तित करेगा। इसके बावजूद अंडरटेकर पूरी तरह रिटायर हो गए।WWE ने फेयरवेल सैगमेंट को महत्वपूर्ण दिखाने के लिए इसे मेन इवेंट में तय किया। साथ ही WWE दिग्गज भी इस दौरान नजर आए। विंस मैकमैहन अपने प्रोमो के दौरान भावुक हो गए। खैर, अंडरटेकर ने जबरदस्त एंट्री करने के बाद आखिर WWE को 30 सालों के बाद गुडबाय कहा। इस सैगमेंट ने पीपीवी को अच्छा बनाने में मदद की।ये भी पढ़ें;- Survivor Series में सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए धोखे और SmackDown की हार के बाद फैंस को आया गुस्सा, रोमन रेंस ने भी निकाली भड़ास