WWE के Survivor Series पीपीवी का सफतापूर्वक समापन हो गया है। इस पीपीवी के लिए WWE ने काफी कम चीज़ों को घोषणा की थी लेकिन कहा जा सकता है कि इवेंट अच्छा था। शो की शुरुआत में मेंस एलिमिनेशन मैच देखने को मिला था। इसके अलावा टैग टीम चैंपियंस के बीच जबरदस्त मैच हुआ। साथ ही बॉबी लैश्ले ने भी Survivor Series जैसे बड़े पीपीवी में अपनी जीत से प्रभावित किया।
साशा बैंक्स और बेली ने हमेशा की तरह अच्छे मैच दिए। साथ ही यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बीच भी बढ़िया मुकाबला देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने उम्मीद से बढ़कर मैच दिया। साथ ही अंडरटेकर का अंतिम फेयरवेल देखने को मिला जहां कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स नजर आए।
ये भी पढ़ें:- अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू
कहा जा सकता है Survivor Series एक मनोरजंक पीपीवी था और WWE ने इसे अच्छी तरह बुक किया। इसे 2020 में WWE का सबसे अच्छा पीपीवी तो नहीं माना जाएगा लेकिन अंतिम सैगमेंट और मैच ने जरूर ही पीपीवी का कद बढ़ाया। हर एक इवेंट की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Survivor Series पीपीवी की भी अच्छी और बुरी बातें रही।
1- अच्छी बात: Survivor Series में अंडरटेकर का भावुक फेयरवेल
द अंडरटेकर के फेयरवेल को WWE एक महीने से एडवर्टाइज कर रहा था। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स टेकर से मैच लड़ने के बारे में टीज़ कर रहे थे। इसके चलते लग रहा था कि WWE इसे स्टोरीलाइन में परिवर्तित करेगा। इसके बावजूद अंडरटेकर पूरी तरह रिटायर हो गए।
WWE ने फेयरवेल सैगमेंट को महत्वपूर्ण दिखाने के लिए इसे मेन इवेंट में तय किया। साथ ही WWE दिग्गज भी इस दौरान नजर आए। विंस मैकमैहन अपने प्रोमो के दौरान भावुक हो गए। खैर, अंडरटेकर ने जबरदस्त एंट्री करने के बाद आखिर WWE को 30 सालों के बाद गुडबाय कहा। इस सैगमेंट ने पीपीवी को अच्छा बनाने में मदद की।
ये भी पढ़ें;- Survivor Series में सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए धोखे और SmackDown की हार के बाद फैंस को आया गुस्सा, रोमन रेंस ने भी निकाली भड़ास
1- बुरी बात: विमेंस एलिमिनेशन मैच का अंत
विमेंस एलिमिनेशन मैच आसानी से पीपीवी का सबसे बेहतर मुकाबला बन सकता था। दरअसल, शुरुआत से स्टोरी टेलिंग बढ़िया थी। इसके अलावा हर एक सुपरस्टार को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल गया था।
इसके चलते एक अच्छे अंत की उम्मीद थी। WWE ने मैच का अंत अजीब तरीके से किया। दरअसल, नाया जैक्स और बियांका ब्लेयर बाहर लड़ती रहीं और इसके चलते लाना बिना मेहनत के सोल सर्वाइवर बन गयीं। ये काफी अजीब चीज़ थी और किसी को भी इस तरह का अंत पसंद नहीं आया होगा।
2- अच्छी बात: रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर ने अपने मैच से शो को खास बनाया
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच Survivor Series में एक शानदार मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स पहले भी रिंग में भीड़ चुके थे और रेसलमेनिया में मैच लड़ चुके थे।
इसके बावजूद Survivor Series के इस मैच को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने रेसलमेनिया से भी बेहतर मैच दिया। दोनों ने मैच के दौरान हर चीज़ का उपयोग किया। साथ ही रोमन रेंस बेहतर हील के रूप में उभरकर आए।
2- बुरी बात: मेंस टीम SmackDown की निराशाजनक हार
WWE ने शो की शुरुआत में मुख्य रूप से फैंस का मजा खराब कर दिया था। दरअसल, Survivor Series की मुख्य थीम एलिमिनेशन मैच है। WWE ने मुख्य मैच को मेन इवेंट या उससे पहले तय करने के बजाय इसे शुरुआत में बुक कर दिया।
इसके बावजूद मैच में टीम Raw ने आसानी से एक-एक करके ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया। मैच में पूरी तरह SmackDown सुपरस्टार्स कमजोर नजर आए। रेड ब्रांड का एक भी एलिमिनेशन नहीं हुआ और इस पूरे मैच ने निराश किया।
3- अच्छी बात: विमेंस डिवीजन और टैग टीम डिवीजन में सुधार देखने को मिला
Raw और SmackDown विमेंस चैंपियंस के बीच मैच देखने को मिला था। हमेशा से ही WWE की विमेंस सुपरस्टार्स अच्छे मैच देते हुए आयी हैं। कुछ ऐसा ही Survivor Series पीपीवी में भी देखने को मिला जहां असुका और साशा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही लंबे समय के बाद पीपीवी में किसी टैग टीम मैच ने इतना प्रभावित किया। WWE अपने टैग टीम डिवीजन पर ध्यान नहीं देता लेकिन दोनों ब्रांड के चैंपियंस ने बताया कि अगर मैच के लिए अच्छा टाइम दिया जाए तो टैग टीम डिवीजन भी देखने लायक बन सकता है।
3- बुरी बात: सैथ रॉलिंस को टीवी से दूर करने का तरीका
मेंस एलिमिनेशन मैच तो पूरी तरह से खराब था। इसके साथ ही जिस तरह सैथ रॉलिंस का उपयोग हुआ, वो निराशाजनक था। दरअसल, सैथ रॉलिंस के लिए खबरें सामने आ रही थी कि वो Survivor Series के बाद WWE से कुछ समय के लिए दूरियां बनाएंगे।
इस वजह से लग रहा था कि रॉलिंस जरूर कुछ खास करके जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं हुआ। टैग लेते ही वो शेमस के सामने जानबूझकर झुक गए। साथ ही काफी जल्दी पिन हो गए। WWE का इस तरह ग्रैंडस्लैम चैंपियन को बड़े पीपीवी में बुक करने का तरीका किसी के समझ में नहीं आया होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series रिजल्ट्स: अंडरटेकर ने कहा अलविदा, रोमन रेंस का फूटा गुस्सा, एलिमिनेशन मैच ने चौंकाया