TLC 2020 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। सालों तक इस शानदार इवेंट को याद रखा जाने वाला है। WWE ने इस इवेंट में जबरदस्त मैच बुक किये थे। कंपनी द्वारा कम मैच बुक किये गए थे और ऐसे में उम्मीद थी कि मैचों की क्वालिटी जबरदस्त रहेगी। कुछ ऐसा ही देखने को मिला और सारे ही मुकाबलों में बढ़िया रेसलिंग देखने को मिली।
WWE की टॉप चैंपियनशिप यहां डिफेंड होते हुए नजर आई। मेन इवेंट मैच ने मुख्य रूप से सबका ध्यान खींचा और ये चर्चा का विषय रहा। कहा जा सकता है कि TLC पीपीवी जरूर ही साल 2020 के सबसे अच्छे इवेंट्स में से रहेगा। साथ ही WWE द्वारा साल का अंत करने का ये बढ़िया तरीका था।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई
WWE का TLC पीपीवी जबरदस्त था लेकिन कुछ ऐसी गलतियां भी देखने को मिली जिसने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ चीज़ों ने फैंस को निराश किया। हर एक पीपीवी में कुछ बढ़िया चीज़ें होती हैं वहीं कुछ चीज़ें फैंस भुलाने की उम्मीद रखते हैं। इसलिए हम TLC पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- अच्छी बात: TLC के मेन इवेंट ने प्रभावित किया
सभी को लग रहा था कि रोमन रेंस और केविन ओवेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप TLC मैच को मेन इवेंट करने का मौका मिलेगा। खैर, WWE ने यहां सबको सरप्राइज किया। हर एक फैन के मन में सवाल था कि आखिर क्यों TLC में इस मैच ने मेन इवेंट किया। खैर, मैच के बाद किसी भी फैन को इसके मेन इवेंट करने से निराशा नहीं होगी।
दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त मैच दिया। इस दौरान फायर इफेक्ट्स शानदार थे। मैच में द फीन्ड के कोट पर आग लगना और बाद में ऑर्टन द्वारा उनपर लगाना शॉकिंग था। देखा जाए तो इस मैच ने प्रभावित किया .
ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया
1- बुरी बात: द मिज़ का कॉन्ट्रैक्ट कैशइन करना
द मिज़ ने शो की शुरुआत में आयोजित हुए ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के मैच में एंट्री की। साथ ही उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन किया। लग रहा था कि अब कुछ खास होगा और नया चैंपियन देखने को मिलेगा।
WWE ने इसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया। द मिज़ फायदा नहीं उठा पाए और ड्रू मैकइंटायर ने टाइटल रिटेन किया। WWE का द मिज़ के कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करने का निर्णय गलत रहा। फैंस भी इससे निराश नजर आए।
2- अच्छी बात: हार के बाद भी केविन ओवेंस बेहतर नजर आए
रोमन रेंस और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन जबरदस्त थी। ऐसे में मैच से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। मैच ने किसी भी हाल में फैंस को निराश नहीं किया। ओवेंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत तक लग रहा था कि उन्हें हराना मुश्किल होगा।
जे उसो की इंटरफेरेंस भी उन्हें रोक नहीं पायी। पहले मैच का नतीजा निकालना आसान नजर आ रहा था। इसके बावजूद जिस तरीके से ओवेंस अपना प्रदर्शन दिखा रहे थे, लग रहा था कि रोमन की हार हो जाएगी। खैर, ओवेंस की हार हुई लेकिन इस प्रदर्शन ने उन्हें और बेहतर दिखाया।
2- बुरी बात: काफी मैचों के नतीजे पहले से ही तय नजर आ रहे थे
TLC पीपीवी में अच्छे मैच देखने को मिले। इसके बावजूद ज्यादातर मैचों ने नतीजों का हर कोई अंदाजा लगा सकता है। ड्रू मैकइंटायर की एजे स्टाइल्स के खिलाफ जीत लगभग तय थी। इसके अलावा साशा बैंक्स और कार्मेला के मैच का नतीजा भी हर कोई सोच सकता था।
साथ ही विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में टाइटल चेंज होने के बारे में भी फैंस को अंदाजा लग गया था। ऐसे में WWE ने प्रेडिक्टेबल मैचों को बुक करके जरूर ही गलती की है।
3- अच्छी बात: हर्ट बिजनेस के पास टाइटल्स आना
हर्ट बिजनेस पिछले कई महीनों से फैक्शन के रूप में बढ़िया काम कर रहा था। इसके बावजूद वो टैग टीम टाइटल्स की स्टोरीलाइन में नहीं जा रहे थे। कुछ हफ्ते से MVP लगातार न्यू डे और उनके टाइटल्स को निशाना बना रहे थे।
आखिर उनके पास Raw टैग टीम चैंपियनशिप आ गयी। अब देखा जाए तो हर्ट बिजनेस के तीनों एक्टिव रेसलर्स के पास चैंपियनशिप है। WWE ने हर्ट बिजनेस को पुश देकर जबरदस्त काम किया है। फैंस उन्हें बतौर चैंपियन देखकर खुश है।
3- बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस का महत्वपूर्ण मैच में न होना
एलेक्सा ब्लिस लंबे समय से Raw में नजर नहीं आ रही थीं। लग रहा था कि वो सीधा TLC पीपीवी में एंट्री करते हुए नजर आ सकती हैं इसके बावजूद ऐसा कुछ नहीं हुआ। एलेक्सा ब्लिस यहां पर भी नजर नहीं आयी।
रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड का मैच जबरदस्त था। इसमें कोई भी कमी नहीं थी। इसके बावजूद एलेक्सा ब्लिस का किसी तरह से मैच में उपयोग होता तो जरूर ही फैंस को ये चीज़ पसंद आती।
ये भी पढ़ें;- WWE TLC 2020: रोमन रेंस की केविन ओवेंस पर बड़ी जीत के 5 कारण