TLC 2020 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। सालों तक इस शानदार इवेंट को याद रखा जाने वाला है। WWE ने इस इवेंट में जबरदस्त मैच बुक किये थे। कंपनी द्वारा कम मैच बुक किये गए थे और ऐसे में उम्मीद थी कि मैचों की क्वालिटी जबरदस्त रहेगी। कुछ ऐसा ही देखने को मिला और सारे ही मुकाबलों में बढ़िया रेसलिंग देखने को मिली।
WWE की टॉप चैंपियनशिप यहां डिफेंड होते हुए नजर आई। मेन इवेंट मैच ने मुख्य रूप से सबका ध्यान खींचा और ये चर्चा का विषय रहा। कहा जा सकता है कि TLC पीपीवी जरूर ही साल 2020 के सबसे अच्छे इवेंट्स में से रहेगा। साथ ही WWE द्वारा साल का अंत करने का ये बढ़िया तरीका था।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई
WWE का TLC पीपीवी जबरदस्त था लेकिन कुछ ऐसी गलतियां भी देखने को मिली जिसने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ चीज़ों ने फैंस को निराश किया। हर एक पीपीवी में कुछ बढ़िया चीज़ें होती हैं वहीं कुछ चीज़ें फैंस भुलाने की उम्मीद रखते हैं। इसलिए हम TLC पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- अच्छी बात: TLC के मेन इवेंट ने प्रभावित किया
सभी को लग रहा था कि रोमन रेंस और केविन ओवेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप TLC मैच को मेन इवेंट करने का मौका मिलेगा। खैर, WWE ने यहां सबको सरप्राइज किया। हर एक फैन के मन में सवाल था कि आखिर क्यों TLC में इस मैच ने मेन इवेंट किया। खैर, मैच के बाद किसी भी फैन को इसके मेन इवेंट करने से निराशा नहीं होगी।
दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त मैच दिया। इस दौरान फायर इफेक्ट्स शानदार थे। मैच में द फीन्ड के कोट पर आग लगना और बाद में ऑर्टन द्वारा उनपर लगाना शॉकिंग था। देखा जाए तो इस मैच ने प्रभावित किया .
ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया