TLC पीपीवी जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने कम मैच बुक किये थे और लगभग सारे ही मैच रोचक रहे थे। हर एक फैन इसके लिए उत्साहित था और किसी भी स्टार ने यहां फैंस को निराश नहीं किया। WWE हमेशा ही बेहतर शोज़ देने की कोशिश करता है। TLC पीपीवी को साल 2020 के सबसे अच्छे इवेंट्स में से एक माना जाएगा।
इसे रोमन रेंस और केविन ओवेंस के मैच ने भी खास बनाने की पूरी कोशिश की। दरअसल, द बिग डॉग रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ TLC मैच में डिफेंड कर रहे थे। दोनों की स्टोरीलाइन जबरदस्त रही थी और उन्होंने मैच को बढ़िया तरह से हाइप किया था। मेन इवेंट के पहले मैच देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया
इस दौरान दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस की उम्मीदों के अनुसार बढ़िया काम किया। अंत में जाकर रोमन रेंस को जीत मिली। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों रोमन रेंस को ओवेंस पर जीत मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को हराया।
5- TLC में रोमन रेंस को बेहतर हील दिखाने के लिए
रोमन रेंस ने TLC पीपीवी में हील के रूप में सबसे बढ़िया काम किया। उन्होंने मैच में चीटिंग की और उनके भाई की इंटरफेरेंस भी हुई। इसके अलावा उन्होंने लौ=ब्लो का उपयोग भी किया। देखा जाए तो रोमन रेंस की इन सभी हील वाली हरकतों को सही साबित करने के लिए उन्हें जीत मिली। रोमन ने लगातार खुदको टॉप हील के रूप में दिखाया है।
TLC में भी वो ये चीज़ जारी रखना चाहते थे। सर्वाइवर सीरीज में भी ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ रोमन रेंस जीत के साथ एक जबरदस्त हील के रूप में सामने आए थे। ये चीज़ यहां पर भी जारी रही और इसके चलते ही ओवेंस के खिलाफ रोमन को विजेता बनाया गया।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई