WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने इस साल रॉयल रंबल में 9 साल बाद वापसी की थी। ये वापसी ऐज की शानदार थी। फैंस का जबरदस्त चीयर उन्हें मिला था। Slammy अवॉर्ड में ऐज को रिटर्न ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैंऐज को मिला अवॉर्ड, पत्नी ने कही बड़ी बातWWE ने फॉक्स पर इस बात को पोस्ट किया कि ऐज को वापसी के लिए अवॉर्ड मिला है। ऐज की पत्नी भी बैथ फीनिक्स भी इस बात को लेकर काफी खुश और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।बैथ फीनिक्स ने खुशी जताते हुए कहा है कि जो लोग अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करते हैं उन अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती है।Good things happen to good people....who dream impossible dreams and work their asses off. Congrats @EdgeRatedR ! #Slammy https://t.co/eB9HIAaLf0— Betty Phoenix (@TheBethPhoenix) December 23, 2020साल 2011 में ऐज ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। गर्दन में चोट के कारण उनका करियर खत्म हो गया था। इसके बाद 9 साल तक ऐज रेसलिंग से दूर रहे थे। लेकिन इस साल की शुरूआत में रॉयल रंबल में चौंकाने वाली वापसी ऐज ने की थी। ऐज ने जब एंट्री की थी तो फैंस पागलों की तरह उन्हें चीयर कर रहे थे। ये वापसी उनकी काफी तगड़ी थी। इसलिए उन्हें ये अवॉर्ड भी दिया गया है। ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"ऐज की इसके बाद रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड हुई थी। रेसलमेनिया में इन दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। इसके बाद बैकलैश में भी मैच हुआ। लेकिन बैकलैश में ऐज को इंजरी आ गई थी। इसके बाद WWE टीवी पर ऐज नजर नहीं आए है। सोशल मीडिया पर ऐज हमेशा एक्टिव रहते हैं। अगले साल की शुरूआत में रॉयल रंबल में फिर से वो वापसी कर सकते हैं। फैंस रिंग में उनका इंतजार कर रहे हैं। अभी कुछ सालों तक ऐज लगातार एक्शन में नजर आएंगे। वैसे सभी को लगा था कि ये अवॉर्ड रोमन रेंस को मिलेगा। रोमन रेंस ने भी समरस्लैम में वापसी कर हील टर्न लिया था। उनकी वापसी भी बहुत शानदार रही थी। लेकिन अवॉर्ड ऐज को मिला है। ऐज की वापसी इस साल का सबसे बड़ा मोमेंट फैंस के लिए अभी तक रहा है। ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासा