23 जुलाई को WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का शो ओहियो में होगा। इस शो के लिए WWE ने अभी से बड़े ऐलान कर दिेए। बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) एक बार फिर कार्मेला (Carmella) के खिलाफ अपनी विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी। इस हफ्ते भी बियांका ने कार्मेला को शानदार मैच में हराकर चैंपियनशिप डिफेंड की थी। दोनों के बीच इस समय राइवलरी शानदार चल रही है। फैंस ने इस हफ्ते दोनों के बीच हुए मैच का काफी सपोर्ट किया था।ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिएWWE ने किया बड़े मैच का ऐलानइस हफ्ते कार्मेला ने हार के बाद ट्विटर पर कहा कि उन्हें तैयारी के लिए और मौका मिलना चाहिए। इस बार जो मैच हुआ था इसका ऐलान छह दिन पहले किया गया था। ब्लू ब्रांड के बाद हुए टॉकिंग स्मैक में बियांका ब्लेयर का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। बियांका ने इस रीमैच के लिए हां कह दियाये भी पढ़ें:-जॉन सीना ने रोमन रेंस समेत 7 सुपरस्टार्स को हराकर जीती थी WWE चैंपियनशिप, दिग्गज हुआ था बुरी तरह लहूलुहान.@BiancaBelairWWE = cheater !! This isn’t over, honeyyyyyy. #SmackDown pic.twitter.com/DfyjuSXwdp— Leah Van Dale (@CarmellaWWE) July 17, 2021बियांका ब्लेयर ने इस मैच के लिए खुशी जताई। कार्मेला को अब टाइटल पाने के लिए एक और मौका मिल गया। बियांका ब्लेयर ने जब इस मैच के लिए हां कहा तो इसके बाद मैच को ऑफिशियल कर दिया गया।ये भी पढ़ें:-WWE में हुई दिग्गज की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस ने की फैंस की बेइज्जती, फेमस सुपरस्टार ने पैरों पर गिरके मांगे पैसे18 जुलाई को WWE Money in the Bank पीपीवी का आयोजन होगा। पहले बियांका ब्लेयर का मुकाबला इस पीपीवी में बेली के साथ होने वाला था। बेली को ट्रेनिंग करते वक्त इंजरी आ गई थी और वो अब महीने तक रिंग में नजर नहीं आएंगी। WWE ने कार्मेला के साथ बियांका ब्लेयर का मैच ब्लू ब्रांड के लिए तय कर दिया था। इस हफ्ते लाइव क्राउड की वापसी भी हुई।#AndStill@BiancaBelairWWE retains the #SmackDown #WomensTitle in front of the @WWEUniverse. pic.twitter.com/Z0NRPz5iRg— WWE (@WWE) July 17, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!