WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कम सयम में काफी नाम कमाया है और अपनी ताकत से बड़े बड़े रेसलर्स को ढेर किया है। हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को रेसलिंग का अपना पिता बताया। उम्मीद है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का करियर अब बिग शो जैसा होने वाला है। PW Insider की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्ट्रोमैन को अब कंपनी बेबीफेस के रुप में देख रही है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए
ब्रे वायट के खिलाफ स्टोरीलाइन के चलते ब्रॉन स्ट्रोमैन को हील किरदार दिया गया और रॉ में ड्राफ्ट करने के बाद स्ट्रोमैन ने हील किरदार ही रखा। एक्सट्रीम रूल्स में स्वॉप मैच के बाद स्ट्रोमैन को हील बनाया गया। बता दें कि स्ट्रोमैन के डार्क कैरेक्टर को बनाने में एलेक्सा ब्लिस का भी बड़ा हाथ था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जो असल जिंदगी में ब्रॉक लैसनर के दुश्मन रहे हैं
स्ट्रोमैन को WWE समरस्लैम पीपीवी में हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद उन्हें रॉ में भेज दिया गया है। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉ अंडरग्राउंड में डाबा कोटा के खिलाफ दिखाया गया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन को अब धीरे धीरे रॉ में अच्छा पुश मिल रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को अब कीथ ली के खिलाफ बुक किया गया है और रॉ में दोनों की कहानियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें;- 5 मौके जब मैच के दौरान WWE सुपरस्टार्स के बीच विवाद देखने को मिला
स्ट्रोमैन और कीथ ली की दुश्मनी फैंस को काफी पसंद आने वाली है क्योंकि दोनों ही भारी रेसलर्स हैं और एक दूसरे के खिलाफ रिंग में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। कीथ ली ने NXT में शानदार काम किया और उन्होंने डबल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। जिसके बाद उन्हें मेन रोस्टर में भेजा गया।
WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन सबसे ताकतवर सुपरस्टार हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली दोनों कॉ टीम का हिस्सा है जो सर्वाइवर सीरीज में लड़ने वाली है। इस टीम में इन दोनों के अलावा एजे स्टाइल्स, मैट रिडल और शेमस हैं। इस टीम की सबसे बड़ी दिक्कत इनके रेसलर्स हैं क्योंकि पिछले कुछ वक्ट से इन्हीं के बीच कहानी चल रही है।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे
अब बताया जा रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के किरदार को फिर से बदला जाना है और उन्हें फेस बनाया जा सकता है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या फैंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन फैस के रुप में पसंद करते हैं या नहीं ?