WWE ने TLC के बाद होने वाली पहली रॉ के लिए बड़े मैच का एलान किया है। रॉ में दो पूर्व चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होगा। पिछले कुछ हफ्तों से इन दोनों सुपरस्टार्स की फिउड देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन की मदद से ही रे मिस्टीरियो यूएस चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। इसके अलावा पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स दोबारा यूएस चैंपियन बनने के काफी करीब आए थे, लेकिन रैंडी ऑर्टन के दखल देने के कारण वो चैंपियन बनने से चूक गए थे। इससे पहले रैंडी ऑर्टन ने स्टाइल्स को स्टारकेड इवेंट में भी शिकस्त दी थी। हालांकि उस मैच को WWE नेटवर्क पर एयर नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: WWE TLC 2019 के मेन इवेंट के बाद हुआ बवाल, रोमन रेंस ने लिया अपनी हार का बदला
ऑर्टन और स्टाइल्स दोनों ही WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और इनकी फिउड से कंपनी को भी काफी फायदा हो सकता है। साथ ही में फैंस के लिए यह फिउड एंटरटेनिंग साबित हो सकती हैं।
इस हफ्ते की रॉ लोवा के वेल्स फार्गो एरिना से लाइव आएगी और यह शो काफी खास होने वाला है। इसके पीछे की वजह है कि रॉ के इस एपिसोड के साथ अगले साल होने वाले रॉयल रंबल पीपीवी का बिल्ड अप भी शुरू हो जाएगा। इसके अलावा टीएलसी पीपीवी का फॉलआउट भी देखने को मिल सकता है।
Published 16 Dec 2019, 17:28 IST